
Vinay Narwal. आतंकी हमले के बाद पति के शव के पास बैठ कर विलाप करती विनय की पत्नी. दूसरी तस्वीर में विनय एक खुशी के मौके पर.
Pahalgam – हादसे तो तारीखों में दर्ज हो जाते हैं, मगर कुछ तस्वीरें कभी भुलाए नहीं भूलते। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी ऐसी न जाने कितनी ही तस्वीरें अब हमारी और आपकी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं। इन तस्वीरों में से एक है आतंकी हमले में मारे गए नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी की तस्वीर। जिसमें विनय की पत्नी उनकी मौत के बाद खुले मैदान में अपने पति के शव के पास बैठी विलाप कर रही है। (Pahalgam)
एक नया जोड़ा, जिसकी अभी-अभी शादी हुई और उसमें से एक के आंखों के सामने दूसरे की जान ले ली जाए, तो आप सोचिए कि जो जिंदा बच गया, जिसकी जिंदगी पर क्या गुजर रही होगी। हर कोई विनय की पत्नी की पीड़ा देख कर दुखी है।
Pahalgam – बेइंतहां दर्द की ये तस्वीर कभी भुलाई नहीं जा सकेगी
शादी के तुरंत बाद वादियों में हनीमून मनाने पहुंचे एक नव विवाहित जोड़े की इन तस्वीरों को देख कर पूरा भारत खून के आंसू रो रहा है। लेकिन जैसे कि हमने ऊपर कहा, फिलहाल ऐसी एक नहीं अनगिनत तस्वीरें हैं। नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शादी कुछ रोज पहले ही हुई थी। शादी के बाद दोनों ने घूमने के लिए कश्मीर जाने का फैसला किया। जिंदगी में खुशियां ही खुशियां थीं। दोनों फ्यूचर प्लानिंग में लगे थे।
लेकिन किसी को क्या पता था कि नफरत में अंधे कुछ राक्षस दूसरे दसियों बेगुनाह और मासूम लोगों के साथ-साथ उनकी जिंदगी में भी हमेशा हमेशा के लिए अंधेरा कर जाएंगे।
Pahalgam – पुलिस की वर्दी में आए थे कायर आतंकी
पहलगाम में मंगलवार की दोपहर को जब टूरिस्ट खुले मैदान में चाय और काहवा की चुस्कियों के बीच वादियों की खूबसूरती का आनंद ले रहे थे, तब राक्षसों ने निहत्थे इंसानों पर हमला कर दिया और उन्हें चुन-चुन कर नाम पूछ कर मारने लगे। हमले का शिकार बने बदनसीब लोगों में विनय भी थे। विनय हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे। विनय की मौत पर सारे लोग दुखी हैं। इंडियन नेवी ने भी उनकी मौत दुख जताया है।
आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने क्या कहा, पढ़िए-
https://x.com/narendramodi/status/
विनय नरवाल पर टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर देखें-
https://timesofindia.indiatimes.com/city/gurgaon/
दर्द में लिपटी और एक दंपती की रुलाने वाली कहानी-
https://newschronicles.in/pahalgam-attack/
इस बीच चश्मदीदों के हमले से पता चला है कि पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकी पुलिस की वर्दी पहन कर मौके पर पहुंचे थे। इसलिए पहले लोगों को इन आतंकियों पर शक नहीं हुआ।