Odisha falls viral video: ओडिशा के कोरापुट जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। रील बनाने चक्कर में फिर से एक नौजवान की झरने में डूबने से मौत हो गई। वो पानी की धार के बीच खड़े होकर अपना वीडियो शूट करवा रहा था, इसी बीच बहाव तेज हो गया और उसे संभलने का मौका ही नहीं मिला। इस वीडियो को वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स करने के साथ साथ अफसोस भी जाता रहे हैं।
अचानक आई पानी की तेज धार ने सब खत्म किया
सागर टुडू एक यूट्यूबर था। वो अक्सर जगह जगह घूम घूम कर यूट्यूब वीडियो बनाया करता था। इसी सिलसिले में वो रविवार दोपहर को अपने दोस्तों के साथ कोरापुट के डुडूमा झरने पर गया था। उसके दोस्त तो बहाव के किनारे खड़े थे, मगर वो उत्साह दिखाते हुए धार के बीच चला गया। इत्तेफाक से ज्यादा बरसात के चलते मचकुंडा डैम से पानी रिलीज किया गया था। जिसकी तेज धार में वो फंस गया। दोस्तों ने रस्सी के सहारे उसे निकालने की कोशिश की। लेकिन नाकाम रहे। वो सबकी आंखों के सामने बह गया।
लाइक, शेयर, सबस्क्राइब के चक्कर में और कितनी मौतें?
सागर का घर बहरामपुर जिले के गंजाम में है। फिलहाल शासन प्रशासन की ओर से उसे ढूंढने की कोशिश जारी है। हालांकि सोशल मीडिया में इस हादसे पर लोग अफसोस के साथ साथ नाराजगी जाता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस भारी बारिश के मौसम में सागर को आखिर इस तरह उफनती लहरों के बीच जाने की क्या जरूरत थी?
आप हादसे का वीडियो भिवंडी टेक हिंदी के एक्स हैंडल पर देख सकते हैं।
कहने की जरूरत नहीं कि लाइक, शेयर, सबस्क्राइब के चक्कर में नौजवान अपनी जिंदगी से खेल रहे हैं। अभी हाल में वीडियो वायरल करने के चक्कर में एक लड़का फ्लाइओवर से नीचे कूद गया। वो एक कचरे के ट्रक पर कूदने की कोशिश कर रहा था, मगर ट्रक आगे निकल गया और वो जमीन पर आ गिरा।
