Nude gang of western UP: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक गांव और आस पास के इलाकों में इन दिनों अजीब सा खौफ पसरा हुआ है। खौफ ऐसा है कि अब महिलाएं अकेली घरों से बाहर निकलने से कतराने लगी हैं। सुनसान जगहों पर अकेली जाने से बचने की कोशिश करने लगी हैं। वजह है पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस इलाके में सक्रिय न्यूड गैंग। यानी उन बदमाशों का गैंग जो बगैर कपड़ों के रहते हैं।
चंद दिनों में न्यूड गैंग ने 4 बार किया महिलाओं पर अटैक
पिछले चंद दिनों में ऐसी 4 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें इस न्यूड गैंग के बदमाश महिलाओं से रेप या फिर छेड़छाड़ करने की कोशिश कर चुके हैं। ऐसे में पुलिस ने अब इस अजीबोगरीब किस्म के अपराधियों की धार पकड़ के लिए अलग से टीमें बनाई हैं। ड्रोन कैमरों से सर्चिंग और सर्विलांस किया जा रहा है और पीड़ित महिलाओं से बात कर ऐसे बदमाशों का स्केच तैयार करवा रही है, जो संदिग्ध लोग महिलाओं से बदतमीजी के बाद भागने में कामयाब हो गए।
जब स्कूल बस के ड्राइवर कंडक्टर ने बचाई महिलाओं की जान
पिछले दिनों गांव भराला की कुछ महिलाओं ने न्यूड गैंग के बदमाशों ने एक घने खेत में खींचने की कोशिश की थी। जिन्हें पास से गुजर रहे किसी स्कूल बस का ड्राइवर और कंडक्टर ने ऐसा करते हुए देख लिया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। हालांकि न्यूड गैंग के इन बदमाशों को तब लोग पकड़ तो नहीं सके, लेकिन उन्होंने देखा कि झुरमुट में छुपे ये बदमाश पूरी तरह से न्यूड यानी नंग धडंग हैं।
