
NTA - NEET UG 2025 Exams are near. Credit - Pexels.
NTA – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नेशनल एलिजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रैजुएट (NEET UG) 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। NTA के एजुकेशन कैलेंडर में बताया गया है कि NEET UG 2025 4 मई को दोपहर 2 से 5 बजे तक होंगे। इसके लिए NTA एप्लिकेशन स्वीकार करने की भी शुरुआत कर दी है। अभ्यर्थी NEET UG 2025 की परीक्षा के लिए http://neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
APAAR ID का होना जरूरी नहीं
इसी बीच NTA ने ये साफ कर दिया है कि NEET 25 में रजिस्ट्रेशन के लिए APAAR ID का होना जरूरी नहीं है। NEET UG देश में मेडिकल और एलायड कोर्सेस के लिए होने वाली इकलौती परीक्षा है, जिसमें अंडरग्रैजुएट्स भाग ले सकते हैं। ये एग्जाम 4 मई को होंगे और अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा का रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया जाएगा।
एप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 मार्च
NEET UG 2025 के लिए एप्लिकेशन करने की शुरुआत तो हो चुकी है और एप्लिकेशन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च है। यानी अभ्यर्थियों के पास अभी एक महीने का वक्त है। एक बार एप्लाई करने के बाद अगर उसमें कोई चेंज करनी हो, तो अभ्यर्थी 9 से 11 मार्च के बीच वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन में जरूरी परिवर्तन कर सकते हैं।
मेरिट लिस्ट का फायदा सारे कोर्सेज में
NEET UG 2025 की परीक्षाओं के नंबर और मेरिट लिस्ट का फायदा अभ्यर्थियों को BDS, BVSC और AH कोर्सेज में एडमिशन के लिए भी मिलेगा। इसके अलावा ये नंबर इंडियन मेडिकल सिस्टम के कोर्सेज मसलन BAMS, BUMS और BSMS में एडमिशन का भी आधार बनेगा। नेशनल कमिशन फॉर होम्योपैथी के कोर्स BAMS में भी इस परीक्षा के रिजल्ट को ध्यान में रख कर दाखिले होंगे।
13 भारतीय भाषाओं में होंगी परीक्षाएं
NEET UG 2025 के पेपर में 180 कंपल्सरी सवाल होंगे, यानी इन सवालों का उत्तर देना ही होगा। इसके अलावा 45 सवाल फिजिक्स और केमेस्ट्री के, जबकि 90 सवाल बायोलॉजी को होंगे। ये इम्तेहान असमिया, बांग्ला, गुजराती, अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, तमिल, पंजाबी, तेलेगु और उर्दू में होंगे।