
Nimisha Priya Case
Nimisha Priya Case : क्या दस लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 8 करोड़ रुपए किसी की मौत टाल सकती है? ये सवाल इसलिए क्योंकि यमन में मौत की सजा पाई एक भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जिंदगी बचाने के लिए अब उसके घर वालों ने कुछ इतनी ही बड़ी रकम की पेशकश ‘ब्लड मनी’ के तौर पर की है। लेकिन इतनी बड़ी रकम देने को तैयार रहने के बावजूद निमिषा की मौत की सजा खत्म करवाने में एक बड़ी अड़चन है।
निमिषा ने आखिर क्यों किया कत्ल?
उस अड़चन के बारे में आपको बताएंगे, लेकिन पहले जल्दी से ये जान लेते हैं कि आखिर निमिषा को मौत की सजा हुई क्यों? असल में निमिषा पर एक यमनी नागरिक तलाल अब्दो मेहदी की हत्या का आरोप है। जो कभी उसका बिजनेस पार्टनर हुआ करता था। निमिषा एक नर्स के तौर पर यमन में काम करने गई थी। कुछ साल काम करने के बाद उसने एक क्लिनिक खोलने का फैसला किया। जिसके बाद उसके हाथों ये हत्या हुई।
अपने दोस्तों से रिलेशन बनाने को मजबूर करता था बिजनेस पार्टनर
असल में उसने क्लिनिक का बिजनेस शुरू करने के लिए एक यमनी नागरिक तलाल अब्दो मेहदी को अपना पार्टनर बनाया और उससे ऑन पेपर शादी भी की। लेकिन जैसे ही क्लिनिक का काम चल निकला, मेहदी ने उसके काम में अड़ंगा डालना शुरू कर दिया और ऑन पेपर की गई शादी के बदले ना सिर्फ खुद उसका यौन शोषण करने लगा बल्कि अपने दोस्तों से भी रिलेशन बनाने के लिए उसे मजबूर करने लगा। यहां तक कि तलाल अब्दो मेहदी ने उसकी पासपोर्ट तक छीन ली।
निमिषा ने दे दी नशीली दवा की ओवर डोज
इस पासपोर्ट को वापस हासिल करने के लिए निमिषा प्रिया ने तलाल अब्दो मेहदी को नशीली दवा देकर बेहोश करने की कोशिश की। मगर दवा की ओवर डोज से उसकी मौत हो गई और निमिषा कत्ल के मामले में फंस गई।
फिलहाल उसकी फांसी की तारीख 16 जुलाई तय की गई है। लेकिन घर वालों ने 8 करोड़ की ‘ब्लड मनी’ मेहदी के परिवार को देने का ऑफर दिया है। ताकि वो उसकी सजा माफ कर दें। इस्लामिक मुल्कों में ये कानून है कि इंसान पैसे चुका कर मौत की सजा से बच सकता है। बशर्ते ऑफर पीड़ित परिवार को स्वीकार हो।
जानिए आखिर क्या है जिंदगी के सामने अड़चन?
केरल से आने वाली निमिषा के घर वालों और कुछ सामाजिक संगठनों ने इस रकम के अलावा मेहदी के परिवार से किसी को दुबई या यूएई में सेटल करने या फिर किसी की कोई भी गंभीर बीमारी का मुफ्त इलाज कराने का ऑफर भी दिया है। लेकिन मौत और इस ऑफर के बीच अड़चन ये है कि तलाल अब्दो मेहदी के घर वालों ने अभी तक इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया है। हालांकि उन्होंने इसे ठुकराया भी नहीं है। इसलिए फिलहाल निमिषा जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।