
Nimisha Priya Case: यमन में फांसी की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की दर्द भरी कहानी अब सामने आ रही है। फिलहाल यमन की जेल में बंद निमिषा अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष तो कर ही रही है, लेकिन अपने बिजनेस पार्टनर का कत्ल करने से पहले भी उसके साथ काफी ज्यादती हुई है। क्या आप यकीन करेंगे कि उसका बिजनेस पार्टनर उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए न सिर्फ इसका शोषण करता था, उसे अपने दोस्तों के साथ रिलेशन बनाने को भी मजबूर करता था।
यौन गुलाम की तरह व्यवहार
यकीन करना भी मुश्किल है कि निमिषा प्रिया के साथ उसका बिजनेस पार्टनर एक सेक्स स्लेव यानी यौन गुलाम की तरह व्यवहार करता था। वो खुद तो उसका शोषण करता ही था, उसे अक्सर अपने दोस्तों और जानकारों के साथ भी रिलेशन बनाने के लिए मजबूर करता था।

निमिषा ने जेल जाने से पहले एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में कुछ ऐसा ही खुलासा किया था। अब उस इंटरव्यू का हवाले से लाइव हिंदुस्तान ने इसी आशय की खबर प्रकाशित की है।
रात को दोस्तों के सामने करता था पेश
इस रिपोर्ट के मुताबिक निमिषा ने जब तलाल अब्दो मेहदी के साथ मिल कर पार्टनरशिप में क्लिनिक की शुरुआत की थी, तो काम अच्छा चल रहा था। कमाई भी ठीक हो रही थी। लेकिन बाद में उसकी नीयत बदल गई। उसने कई बार क्लिनिक में सबके सामने उसे जलील किया और उसके साथ गंदी हरकत की।
दोस्तों के साथ रिलेशन बनाने को किया मजबूर
इसके बाद तलाल ने अपने दोस्तों को रात का वक्त बुला कर उसे उनके साथ रिलेशन बनाने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया। अब वो क्लिनिक की कमाई का एक बड़ा हिस्सा गलत तरीके से हथियाने की कोशिश करने लगा था।
बिजनेस के लिए की पार्टनर से ‘शादी’
असल में तलाल अब्दो मेहदी नाम के एक यमनी नागरिक के साथ उसने बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कागजों पर शादी की थी। यानी शादी के दस्तावेज बनाए थे। जिसका फायदा उठा कर अब तलाल अब्दो उसका शोषण करने लगा था। जबकि यमन जाने से पहले ही केरल में उसकी शादी थॉमस से हो चुकी थी और दोनों को यहां दो बेटियां भी हैं। ऐसे में निमिषा हमेशा इस ज्यादती का विरोध किया करती थी और इसे लेकर अक्सर दोनों के बीच तीखी लड़ाई होती थी।
पार्टनर को बेहोश करने की कोशिश में मौत
निमिषा ने इंटरव्यू में बताया था कि उसने अपने बिजनेस पार्टनर की बदमाशियों के खिलाफ लोकल पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की थी। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। तलाल अब्दो ने उसका पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया था। आखिरकार साल 2017 में उसने तलाल अब्दो मेहदी को नशीली दवा के सहारे बेहोश करने की कोशिश की, जो उसके लिए जानलेवा साबित हुई। दवा की ओवर डोज से मेहदी की मौत हो गई और निमिषा फंस गई।