
New SUVs To Be Launched In India. मारुति ई-विटारा सबसे अलग होगी. तस्वीर सौजन्य- कार लेलो.
New SUVs To Be Launched In India : इंडियन मार्केट में SUV की मांग लगातार बढ़ रही है। लोग सेडान और हच बैक के मुकाबले अब स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल को ज्यादा तवज्जो देने में लगे हैं। ऐसे में ग्राहकों के मिजाज को भांप कर अब मोटर कंपनियां भी अपने नए नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आने वाले दिनों में इंडियन मार्केट में पांच ऐसी SUVs एंट्री मारने वाली हैं, जिन्हें देख कर लोग ठंडी आहें भरने को मजबूर हो जाएंगे। तो आइए इन 5 नए शाहकारों पर एक नजर डालते हैं।
टाटा सिएरा कराएगी पुरानी यादें ताजा
नाइनटीज किड्स ने टाटा सिएरा का जलवा देखा है। बेहतरीन लुक और शानदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर सिएरा एक बार फिर बाजार में धूम मचाने आ रही है। कंपनी इसे 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।
आ रहा है महिंद्रा एक्सयूवी का भौकाली अवतार
इसी तरह महिंद्रा एक्सयूवी 700 का फेसलिफ्ट वर्जन भी अगले साल शुभागमन के लिए तैयार हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इसमें कई ऐसे एडिशन किए हैं, जैसा कई लग्जरी कारों में भी नहीं होता।
नई हुंडई क्रेटा अगले फाइनेंशियल ईयर तक मार्केट में होगी
हुंडई क्रेटा के सेकेंड जेनरेशन को मार्केट में आए पांच साल गुजर चुके हैं। अब कंपनी कुछ नया करने के लिए तैयार है। चूंकि मार्केट में कंपीटिशन भी ज्यादा है तो क्रेटा की तैयारी भी भौकाली होने वाली है। अगले वित्तीय वर्ष तक हुंडई क्रेटा का नया अवतार भी मार्केट में देखने को मिलेगा।
आप कारों के बारे में और गहराई से जानने के लिए कार देखो की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. लिंक नीचे है-
https://www.cardekho.com/upcomingcars/suv
सेल्टोस भी है दिल लूटने को तैयार, कीजिए थोड़ा इंतजार
किया सेल्टोस का अब भारत की सबसे कामयाब कारों में एक बन चुकी है। ऐसे में अब कंपनी सेल्टोस की सेकेंड जेनरेशन मॉडल को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इसका लुक और इंटीरियर दोनों पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक होने की उम्मीद है।
सबसे हट कर होगी मारुति की ये इलेक्ट्रिक SUV
लेकिन इन सारी एसयूवी में सबसे अलग मारुति ई विटारा होने वाली है। इस कार की रेंज 500 किमी से ज्यादा की रहने वाली है और इसकी लॉन्चिंग इसी साल सितंबर महीने में तय है।
तो अगर आप कोई नई कार और खास कर कोई SUV लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो सुझाव फिलहाल यही है कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए। बाकी जो पसंद आए वहीं कार लीजिए।