
New Railway Fare : पहली जुलाई से रेल के किराए में बढ़ोत्तरी होने जा रही है। हालांकि किराए में ये वृद्धि हर कैटेगरी में नहीं की जाएगी। कुछ में जस का तस वाली राहत बनी रहेगी।
जानिए किस कैटेगरी में कितना बढ़ा किराया
आइए अब समझते हैं कि कहां किस कैटेगरी में कितना किराया बढ़ेगा। सेकेंड क्लास में अगर कोई 500 किलोमीटर तक का सफर करते हैं, तो कोई अतिरिक्त किराया नहीं लगेगा। लेकिन उसके बाद हर किलोमीटर पर आधा पैसा एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा।
एसी में चलने का शौक है तो जेब ढीली कीजिए
इसी तरह नॉन एसी में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में ट्रैवल करने वाले यात्रियों को प्रति किलोमीटर एक रुपए ज्यादा देना होगा। एसी में चलने वालों को हर किलोमीटर पर 2 रुपए का अतिरिक्त किराया देना होगा।
शहरों में चलने वाले लोकल पैसेंजर को राहत
एक खास बात ये भी है कि शहरों में चलने वाले लोकल ट्रेन के भाड़े में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इससे रोज सफर करने वाले लोग खुश होंगे। राहत महसूस करेंगे। मंथली टिकट भी जस के तस रहेंगे।
अब 4 नहीं 24 घंटे पहले जानिए रिजर्वेशन स्टेटस
टिकट से जुड़ा एक बहुत बड़ा बदलाव और देखने को मिलेगा। टिकट कन्फर्म हुआ हैं नहीं, ये अब तक 4 घंटे पहले पता चलता था। अब 24 घंटे पहले ही आप जान सकेंगे कि आपकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं? हालांकि ये सिस्टम कब लागू होगा, इसका सही सही दिन अभी तय नहीं है।