Nepal violence news update: नेपाल हिंसा की आग में बुरी तरह झुलस रहा है। इसी हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की खबरों के बीच एक और दहलाने वाली वारदात सामने आई है। नेपाल के एक पूर्व पीएम के घर में घुस कर प्रदर्शनकारियों ने कुछ ऐसा हमला किया कि इस हमले में पूर्व पीएम की पत्नी की जान चली गई।
हमलावरों ने पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जला दिया
प्रदर्शनकारी काठमांडू में पूर्व पीएम झलनाथ खनाल के घर घुस गए थे, जहां उन्होंने पूर्व पीएम की पत्नी राजलक्ष्मी खनाल को पीट कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। जिससे उनकी जान चली गई। आप इस सिलसिले में हिंदुस्तान अखबार की खबर भी पढ़ सकते हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं हिंसा के वीडियो
इस वारदात में जख्मी राजलक्ष्मी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि न्यूज क्रॉनिकल्स इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रदर्शन कर रहे नौजवानों ने दल्लू इलाके में मौजूद उनके मकान पर हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया। उन्हें बुरी तरह जली हालत में अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
प्रदर्शनकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ बेहद गुस्से में
वैसे बड़े नेताओं और उनके परिवार वालों को निशाने पर लेने की ये कोई इकलौती वारदात नहीं है। नेपाल में संसद से लेकर नेताओं के मकान तक सब जल रहे हैं। लोगों में भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार को लेकर सत्ताधारी लोगों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है।
दीपक खड़का समेत कई नेता आए निशाने पर
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के बड़े नेता दीपक खड़का के घर पर भी हमला किया और राष्ट्रपति भवन में भी दाखिल होने की कोशिश की। फिलहाल नेपाल के प्रधानमंत्री रहे केपी ओली के काठमांडू छोड़ कर भागने की खबरें भी सामने आ रही हैं और हिंसा और बवाल का सिलसिला चल रहा है।
