Nepal Gen Z protest news: नेपाल में Gen Z आंदोलन के शोले लगातार धधक रहे हैं। राजधानी काठमांडू से लेकर अलग अलग सड़कों में अब नौजवानों के गुस्से का असर हिंसा की सूरत में सड़कों पर दिखने लगा है।
कैसे चलेगा नेपाल?
पीएम केपी ओली से लेकर तमाम बड़े नेताओं को या तो देश छोड़ कर भागना पड़ा है या फिर बिलों में छुपना पड़ा है। ऐसे में सवाल उठता है कि अब नेपाल का आगे क्या होगा? देश में किसकी और कैसी सरकार बनेगी? नेपाल कैसे चलेगा?
बन सकती है कार्यवाहक सरकार
हालात ये हैं कि नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल तक को अपनी कुर्सी तक छोड़नी पड़ी है। लेकिन उन्होंने प्रदर्शनकारी नौजवानों से बातचीत के लिए सामने आने की अपील की है। समझा जा रहा है कि अगर नेपाल में बातचीत के जरिए कोई रास्ता निकलता है और कार्यवाहक सरकार बनती है, तो उसमें नौजवानों को शामिल किया जा सकता है।
काठमांडू के मेयर बालेन शाह से देश संभालने की अपील
लेकिन इन सबके बीच राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह एक ऐसी शख्सियत के तौर पर उभरे हैं, जिन पर Gen Z यानी नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा है। नौजवानों ने मेयर बालेन शाह से देश की सत्ता संभालने की अपील की है।
चुनाव के बाद ही आयेगी स्थायी शांति
ऐसे में अगर कोई कार्यवाहक सरकार बनती है, तो शाह को उस सरकार को चलाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन इतना तो तय है कि अब नेपाल में स्थायी शांति नए सिरे से चुनावों के बाद ही आयेगी।
