Nand Gopal Nandi cycle rally: यूपी सरकार में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई जैसे कई विभागों के मंत्री और प्रयागराज से बीजेपी के विधायक नंद गोपाल नंदी ने रविवार की सुबह एक ऐसा काम किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और लोग मंत्री जी की काम के बहाने उनकी खिंचाई करने लगे।
मंत्री जी मजे से साइकिल चला रहे थे और गनमैन दौड़ते हुए हांफ रहे थे
मंत्री जी का इरादा नेक था। प्रयागराज में ‘बाइकाथोन’ के नाम से एक साइकिल रैली निकाली गई थी। जिसमें मंत्री जी को भी शामिल होना था। कुछ दूर तक साइकिल चला कर उन्हें साइकिल चलाने की आदत को बढ़ावा देना था। मंत्री जी ने ऐसा किया भी। लेकिन ये सब करते हुए शायद मंत्री जी ये भूल गए कि उनके पीछे पीछे उनके सिक्योरिटी पर्सनल और गनमैन भी हैं, जिन्हें लगातार उनकी सुरक्षा के लिए उनकी साइकिल के साथ साथ दौड़ना पड़ रहा है। और दौड़ते दौड़ते वो हांफ रहे हैं।
“रीलबाजी तो ठीक है, मगर सुरक्षाकर्मियों का तो ख्याल रख लेते”
बस, फिर क्या था? उनके साइकिल चलाने का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया और देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो शेयर करने वाली एक यूजर प्रिया सिंह ने लिखा– “मंत्री जी का भौकाल समझिए। खुद रील बना रहे हैं और इनके पीछे लाव लश्कर दौड़ रहा है। मंत्री जी रीलबाजी ठीक है, लेकिन सुरक्षाकर्मियों का भी ख्याल रख लेते।”
जाहिर है यूजर ने इस तरह सोशल मीडिया में मंत्री जी की खिंचाई कर दी और ये रील देखते ही देखते वायरल हो गया। कई यूजर्स ने जहां सुरक्षाकर्मियों को ही वापस बुला लिए जाने की मांग शुरू कर दी वहीं कई ने दूसरे तरीके से मंत्री जी को आईना दिखा दिया।
मंत्री जी ने ठीक कितनी दूर साइकिल चलाई ये अभी साफ नहीं
वैसे सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो महज 57 सेकेंड का है, जिसमें पहले मंत्री जी सीधे साइकिल चलते हुए दिखते हैं और फिर साइकिल से नीचे उतरते हुए भी दिख रहे हैं। इस हिसाब से उनके सुरक्षाकर्मियों को ज्यादा तो नहीं दौड़ना पड़ा, लेकिन इस वीडियो से अलग अगर मंत्री जी काफी देर से साइकिल चला रहे थे, तो यकीनन मंत्री जी को अपने सुरक्षाकर्मियों का भी ख्याल जरूर रखना चाहिए।
