
Anokh Mittal And Lipsy Mittal.
Murder Story – लुधियाना का नौजवान अमीर कारोबारी अनोख मित्तल और उसकी पत्नी लिप्सी मित्तल एक शाम डिनर पर गए थे। ये 16 फरवरी की तारीख थी। डिनर बेहद खुशगवार रहा। दोनों ने अच्छा वक्त गुजारा और हंसते मुस्कुराते घर लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में एक बड़ी अनहोनी उनका इंतजार कर रही थी। अभी हाई-वे पर दोनों थोड़ी ही दूर आगे बढ़े थे कि अनोख को वॉशरूम जाने की जरूरत महसूस हुई और उसने अपनी कार रोक दी। लेकिन अभी कार रोकी थी कि कुछ ऐसा हुआ जो भयानक था। (Murder Story)
सुनसान हाई-वे में दोनों पर हुआ भयानक हमला
रात के अंधेरे में सुनसान सड़क पर अचानक लुटेरों के एक गैंग ने पति-पत्नी दोनों भर धावा बोल दिया। लुटेरों ने ना सिर्फ अनोख को बुरी तरह से पीटा, बल्कि एक नशीला स्प्रे छिड़क कर उसे बेहोश भी कर दिया। जबकि उसकी पत्नी लिप्सी पर दो बदमाशों ने ऐसा हमला किया कि उसकी जान ही चली गई। बदमाशों के हमले से उसका दिमाग ही खोपड़ी से बाहर आ चुका था।
क्या क़त्ल से पहले इंडिकेटर्स से कोई ईशारा दिया गया?
अगले दिन पूरे लुधियाना शहर में बवाल मचता रहा। लोग गुनहगारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग पर विरोध प्रदर्शन करते रहे। पुलिस ने जांच चालू की और उसने एक के बाद एक कई अजीब बातों पर गौर किया। एक बात तो ये थी कि अनोख मित्तल जहां पर वॉशरूम जाने के लिए रुका था, उससे ठीक चंद किलोमीटर पहले भी उसने एक बार और अपनी गाड़ी रोकी थी और वॉशरूम जाने के लिए ही उतरा था। फिर उसने थोड़ी ही देर बाद दूसरी बार गाड़ी रोकी और तब लुटेरों ने उन पर धावा बोल दिया। एक अजीब बात ये थी कि पिछली बार उसने अपनी गाड़ी के इंडिकेटर्स ऑन नहीं किए थे, लेकिन दूसरी बार जब उसने गाड़ी रोकी तो इंडिकेटर्स जल रहे थे। क्या ये कोई ईशारा था?
जल्द ही हट गया गुनहगार के चेहरे से नकाब
जिस भयानक तरीके से लुटेरों ने लिप्सी की जान ली थी, वैसा आम तौर पर लूटपाट के केस में नहीं होता। इतना भयानक कत्ल दुश्मनी की सूरत में ही हो सकता था। ऊपर से हमलावरों ने अनोख के साथ सिर्फ मारपीट की थी। ये बात भी हैरान करती थी। लेकिन इसके बाद पुलिस को एक ऐसा सबूत मिला, जिसने लिप्सी के पति अनोख के चेहरे से नकाब हटा दिया। अनोख ने वारदात के तुरंत बाद एक मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा था- डन। ये नंबर किसी और का नहीं बल्कि अनोख के ऑफिस में काम करने वाली एक लड़की का था। लुधिनाया के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने कहा, “हमारे पास इस केस में अब गुनहगारों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। हम उन्हें सजा दिलाने में कामयाब होंगे।”
अनोख ने पत्नी के कत्ल के लिए दी थी सुपारी
पुलिस को पता चला कि इस लड़की के साथ अनोख का अफेयर है और उसकी पत्नी लिप्सी अपने पति के इस रिश्ते का हमेशा विरोध करती थी। ऐसे में अब पुलिस कत्ल की वजह भी पता चल चुकी थी और कातिल का भी। पुलिस ने अनोख को गिरफ्तार कर लिया। उसे जुर्म कबूल करना पड़ा। अनोख ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिल कर अपनी पत्नी की हत्या के लिए ढाई लाख रुपये की सुपारी दी थी। लेकिन अब पोल खुल चुकी थी। पुलिस ने एक-एक सारे सुपारी किलर्स और अनोख की गर्लफ्रेंड भी धर धबोचा।
Murder In Mahakumbh – आधी रात लॉज के बाथरूम में महिला का क़त्ल.. गले में चाकू, शॉकिंग मिस्ट्री