
Mumbai Child Abuse Case: मुंबई पुलिस ने 40 साल की एक ऐसी स्कूल टीचर को अरेस्ट किया है, जो अपने 16 साल के एक स्टूडेंट को बहला फुसला कर उसके साथ साल भर से रिलेशन बना रही थी। टीचर और स्टूडेंट दोनों का ताल्लुक मुंबई के एक हाई प्रोफाइल स्कूल से है। असल में पिछले कुछ दिनों से लड़के के व्यवहार में उसके घर वालों को कुछ अजीबोगरीब बातें नजर आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने बच्चे से बातचीत की और तब जाकर इस केस का खुलासा हुआ।
बच्चे को 5 स्टार लेकर गई, ड्रग्स देती रही
अब जांच में पुलिस को पता चला है कि लड़के से रिलेशन बनाने के लिए टीचर उसे अपने साथ 5 स्टार होटल्स में लेकर जाती थी। उसे शराब पिलाती थी। यहां तक कि वो ना घबराए, इसलिए उसे एंग्जाइटी ना होने वाली दवाएं भी खिलाती थीं।
टीचर की मदद करने में फीमेल फ्रेंड भी अरेस्ट
तफ्तीश में पता चला है कि टीचर इस बच्चे के प्रति स्कूल में हुए एक डांस फंक्शन के बाद आकर्षित हो गई थी। जिसमें दोनों ने साथ साथ भाग लिया था। बच्चा हालांकि अपने टीचर के करीब नहीं आना चाहता था। मगर टीचर ने बच्चे के साथ रिलेशन के लिए उसकी एक फीमेल फ्रेंड की मदद ली और उसे इस काम के लिए राजी करवा लिया।
बच्चे के व्यवहार में बदलाव से खुला भेद
पुलिस ने इस मामले में उस फीमेल फ्रेंड को भी अरेस्ट कर लिया है, जिसने बच्चे को बरगलाया और ये बताया कि आज के जमाने में बड़ी उम्र की महिलाओं के साथ लड़कों का रिलेशन एक आम बात है। लड़के के राजी होने पर टीचर उसे अपने साथ अपनी कार में लेकर गई और उससे रिलेशन बनाए। इसके बाद टीचर उसे पांच सितारा होटलों में भी ले जाने लगी और जब लड़के को घबराहट होने लगी, तब टीचर ने उसे शराब पिलाई और दवाएं भी दी।