
Mumbai CA Suicide: मुंबई के सांताक्रुज के रहने वाले 32 साल के एक चार्टर्ड अकाउंटेट राज लीला मोरे की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था। फिर एक दिन मोरे की मुलाकात सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत लड़की से हुई। जल्द ही दोनों की दोस्ती हो गई और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। दोनों के बीच रिलेशन बनने लगे।
एक अंजान फोन से आया कहानी में ट्विस्ट
लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तब आया, जब एक रोज एक अजनबी ने मोरे को फोन किया। फोन करने वाले शख्स ने बताया कि उसकी और उसकी गर्लफ्रेंड की कुछ प्राइवेट तस्वीरें उसके पास मौजूद हैं और अगर ये तस्वीर कहीं दुनिया के सामने आ गई तो वो किसी को मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहेगा।
हनीट्रैप, ब्लैकमेलिंग और करोड़ों की वसूली
साफ था कि ये मामला हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का था। अब मोरे से वसूली का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो लाखों से होता हुआ करोड़ों तक पहुंच गया। अब मोरे को भी अहसास हो चुका था कि ब्लैकमेलिंग के इस खेल में वो लड़की भी शामिल थी। मगर अब मोरे बुरी तरह फंस चुका था।
सीए से लड़की और उसके साथी ने वसूले 3 करोड़
असल में सोशल मीडिया में मिली सबा कुरैशी और राहुल परवानी ने मिल कर ये सारा जाल बिछाया था। सबा ने जब मोरे के साथ अलग अलग होटलों में रिलेशन बनाए तो राहुल ने चुपके से उनके वीडियो बना लिए। तस्वीरें निकाल ली। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल। दोनों ने मिलकर अब सीए राज लीला मोरे से 3 करोड़ रुपए वसूल लिए थे। यहां तक उसकी लग्जरी कार भी छीन ली थी।
बुरी तरह फंसे सीए ने उठाया गलत कदम
और तब एक दिन हनीट्रैप में फंसे मोरे ने वो काम कर लिया, जो उसे बिल्कुल नहीं करना चाहिए था। उसने तीन पन्नों का एक लंबा चौड़ा सुइसाइड नोट लिखा और खुदकुशी कर ली। मोरे से सुइसाइड नोट में सब कुरैशी और राहुल परवानी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए जहर खा लिया। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। मोरे की मां ने कहा है कि वो पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। लेकिन उसने परेशानी की वजह पहले कभी नहीं बताई।