
MP News: जनता जब किसी को अपना नेता चुनती है, तो उसे उम्मीद होती है कि वो उनकी परेशानियां सुनेगा, उनकी मदद करेगा और विनम्र होगा। लेकिन अक्सर पैसा और पावर मिलने पर नेताओं के तेवर बदल जाते हैं। मध्य प्रदेश के सीधी का ये मामला कुछ ऐसा ही है।
आपको याद होगा कि हमने न्यूज क्रॉनिकल्स में कुछ रोज पहले एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें हमने बताया था कि सीधी के एक ग्रामीण इलाके की महिला ने अपने गर्भवती होने की दुहाई देते हुए सांसद से अपने गांव की सड़क बनाने की मांग की थी और इसे लेकर एक वीडियो भी बनाया था। अब इस वीडियो के जवाब में सांसद और मंत्री ने जो कहा है, वो चौंकाने वाला है।
गलती स्वीकारने की जगह दिखाए तेवर
अपनी नाकामी कुबूल कर जल्द से जल्द सड़क बनाने का वादा करने की जगह सांसद राजेश मिश्रा ने अजीबोबात कही है। सांसद ने कहा है कि अपनी डिलिवरी का डेट बता दो, उठा कर अस्पताल में भर्ती करवा देंगे। जबकि राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा है कि क्या किसी के वीडियो बनाने से कोई सड़क बन जाएगी? ऐसे तो हर कोई वीडियो बनाता रहेगा। जाहिर है ये दोनों जवाब काफी तल्ख और तीखे तेवर वाले हैं।
“मैं क्या खुद सड़क बनाने चला जाऊं?”
सांसद मिश्रा तो यहां तक कहते हैं कि किसी को वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर छाना है, तो छाता रहे। आजतक ने इन दोनों नेताओं के इन जवाबों पर स्टोरी की है। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के तेवर तो कुछ ज्यादा ही तल्ख हैं। वो पूछते हैं तो क्या वीडियो बनाने से हम ही रोड बनाने का सामान लेकर उनके गांव पहुंच जाएं। महकमे की अपनी सीमा है, वीडियो बनाने से कुछ नहीं होता।
MP News: नौवां महीना चल रहा है, अस्पताल कैसे जाऊंगी? गर्भवती महिला ने सांसद को यूं याद दिलाया वादा..