
Moradabad News: पूरी दुनिया में शराब किसी भी खुशी को सेलिब्रेट करने का एक प्रचलित तरीका माना जाता है। लेकिन कोई खुशी मनाने के लिए इतनी शराब पी ले कि उसकी मौत ही हो जाए तो इसे आप क्या कहेंगे? ये अजीबोगरीब मामला कुछ ऐसा ही है।
राजकुमार की बीवी उससे झगड़ कर चली गई थी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले एक शख्स ने घर छोड़ कर गई बीवी के एकाएक वापस आने की खुशी में कुछ इतनी दारू पी ली कि उसकी मौत ही हो गई। जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली थाना के रामनगर खागूवाला गांव के रहने वाले 28 साल के नौजवान राजकुमार की पत्नी करीब 8 साल पहले उससे झगड़ कर अपने मायके चली गई थी। इसके बाद उसने पत्नी को वापस लाने की काफी कोशिश की मगर कामयाब नहीं हुआ।
बीवी की वापसी की खुशी में बहुत ज्यादा पी गया
धीरे धीरे उसने पत्नी के वापस आने की उम्मीद छोड़ दी थी और शराब पीने लगा था। लेकिन 8 साल बाद उसकी पत्नी को न जाने क्या सुझा, वो एकाएक अपने पति राजकुमार के पास पहुंच गई। राजकुमार अपनी पत्नी से अब भी बहुत प्यार करता था। वो अपनी पत्नी को अचानक घर लौटा देख कर खुशी से पागल हो गया। उसने खुशी सेलिब्रेट करने के लिए पैग लगाना शुरू कर दिया और इतना पी गया कि उसकी तबीयत बिगड़ गई।
ज्यादा शराब पीने से हुई मौत की वजह आई सामने
आनन फानन में लोग उसे उठा कर अस्पताल लेकर गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जांच कर रहे अधिकारी विजेंद्र यादव ने बताया कि राजकुमार के शव का पोस्टपार्टम कर उसे घरवालों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह बहुत ज्यादा शराब पीने को बताया गया है।
फिलहाल इस दुखद वारदात ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है। गांव के लोगों का कहना है कि बीवी की इतने साल बाद घर वापसी राजकुमार की लाइफ का एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता था, लेकिन राजकुमार ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली।