
Monalisa's first flight. Credit- Sanoj Misra Video.
Monalisa in flight – महाकुंभ के मेले में मोतियों की माला बेच कर वायरल होने वाली लड़की मोनालिसा की किस्मत उसे रोज़ाना नई उड़ान पर लेकर जा रही है। नई खबर ये है कि मोनालिसा सीधे गरीबों वाली जिंदगी और झुग्गियों से बाहर निकल फाइव स्टार होटल में पहुंच गई है। और अब तो उसने अपनी जिंदगी में पहली बार फ्लाइट में उड़ने का एक्सपीरिएंस भी ले लिया है। इन दिनों वो फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और सनोज मिश्रा के साथ ही मोनालिसा ने पिछले दिनों इंदौर से केरल के लिए अपनी पहली उड़ान भरी। (Monalisa in flight)
डायरेक्टर के साथ पहली बार बैठी हवाई जहाज में
डायरेक्टर ने यूट्यूब पर मोनालिसा की फर्स्ट फ्लाइट का एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में मोनालिसा सनोज मिश्रा के बगल वाली सीट पर बैठी हुई नजर आ रही है और डायरेक्टर सनोज मिश्रा अपना और मोनालिसा का वीडियो बना रहे हैं। इसमें वो मोनालिसा से पहली बार हवाई जहाज़ में बैठने का एक्सपीरिएंस पूछते हैं, तो वो काफी नर्वस नजर आती है। उसने कहा कि उसे डर लग रहा है।
डायरेक्टर सनोज मिश्रा का शेयर किया गया वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=dnLh2p4Ascs

फ्लाइट का सफर.. फाइव स्टार में डिनर
सनोज, मोनालिसा को लेकर जिस इवेंट में गए, वो सफर तो उन्होंने फ्लाइट से पूरा किया ही, इसके आगे उनके रहने-ठहरने का इंतजाम भी फाइव स्टार होटल में किया गया था। इस तरह आप समझ सकते हैं कि कैसे मोनालिसा अचानक फर्श से उठ कर अर्श तक पहुंच चुकी है और फ्लाइट से लेकर फाइव स्टार होटल तक के मजे ले रही है। पिछले दिनों डायरेक्टर सनोज मिश्रा को मोनालिसा के साथ एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मोनालिसा को एक्टिंग सिखाने के क्रम में सबसे पहले हिंदी सिखाते हुए दिख रहे थे।

चंद रोज़ पहले मेले में मालाएं बेच रही थी
आपको याद होगा मोनालिसा वही लड़की है, जो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मेले इंदौर से मालाएं बेचने पहुंची थी। लेकिन उसकी सुंदर आंखों को किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया में क्या डाला, देखते ही देखते मोनालिसा वायरल हो गई और लोग फैंस के तौर पर उसके पीछे भागने लगे। हार कर मोनालिसा को महाकुंभ के बीच में ही वापस इंदौर लौटना पड़ा। लेकिन इसके बाद उसकी किस्मत बदल गई। उसे फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्र ने अपनी नई फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में हीरोईन की रोल देने का वादा किया और साइन कर लिया।
मोनालिसा का हुआ मेकओवर.. बढ़ी ख़ूबसूरती
इसके बाद से मोनालिसा सनोज मिश्र के साथ देखी जा रही है। पिछले दिनों उसका मेक-ओवर कराया गया। जिसके बाद उसका लुक काफी हद तक चेंज हो चुका है। वो और खूबसूरत लग रही हैं। उसकी लगातार क्लासेज चल रही है, जिससे धीरे-धीरे उसकी पर्सनैलिटी में भी निखार आ रहा है। इंदौर से केरल के लिए जब वो डायरेक्टर सनोज मिश्र के साथ अपने पहले हवाई सफर पर जा रही थी, तो उसके घरवाले उसे हवाई अड्डे तक छोड़ने आए। यहां आकर हवाई अड्डे के रंग-ढंग देख कर वो लोग भी काफी खुश नजर आए।