
Mohammed Siraj: इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज भारत और इंग्लैंड के बीच अभी अभी सम्पन्न हुए टेस्ट सीरीज में और भी बड़ा नाम बन कर उभरे हैं। उन्होंने आखिरी मैच में न सिर्फ नाजुक मौके पर विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई, बल्कि इस सीरीज में कुल 23 विकेट अपने नाम किए।
सिराज के भाई ने खोले अनजाने राज
भारत की जीत और सिराज की कामयाबी पर सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे से बात की, जिसमें उन्होंने सिराज को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई। इस्माइल ने कहा कि गली क्रिकेट से शुरुआत करने के समय से ही सिराज में एक नेवर गिव अप वाली मानसिकता रही है। जो अब भी उसे गेम में कामयाबी दिलाती है।
कोहली ने सपोर्ट न किया होता तो सिराज यहां न होता
मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि आज मोहम्मद सिराज जिस मुकाम पर भी है, उसमें विराट कोहली का 100 परसेंट योगदान है। इस्माइल ने कहा कि जब साल 2018 के आईपीएल में सिराज का सीजन काफी बुरा रहा, तब ये कोहली ही थे, जिन्होंने भाई का साथ दिया था। उन्हें सपोर्ट किया था। सिराज की मेहनत और फिटनेस की चर्चा करते हुए उनके भाई ने कहा कि उसने जंक फूड से तौबा कर लिया है, बिरयानी भी कभी कभार ही खाता है।
इस सिलसिले में आजतक की रिपोर्ट देखें–
फिलहाल पूरी दुनिया में सिराज के चर्चे हैं। सिराज ने इंग्लैंड के साथ आखिरी मैच में सिराज ने कुल 9 विकेट लिए, जबकि सेकेंड इनिंग में उन्होंने 5 बैटर को आउट किया।
(फाइल तस्वीर)