
Mohammed Shami is back
इंग्लैंड के साथ खेले गए तीसरे टी-20 में भारत को मिली 26 रनों से हार
Mohammed Shami – इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आखिरकार एक बार फिर टीम इंडिया की ओर से मैदान में अपना जलवा दिखाने उतर ही गए। शमी को इस बार पूरे 435 दिनों के बाद भारत के लिए खेलने का मौका मिला। शमी ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच टी-20 मैचों की सीरीज में तीसरे मैच में वापसी की। उन्होंने अर्शदीप सिंह की जगह ली। मंगलवार को दोनों टीमों के बीच राजकोट में खेले गए मैच में शमी ने कुल तीन ओवर डाले और 25 रन दिए। हालांकि इस स्पेल में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
सही मायने में फाइटर हैं मोहम्मद शमी
शमी (Mohammed Shami) के तमाम फैंस ने अपने पसंदीदा पेसर को एक बार फिर भारत के लिए खेलता देख कर खुशी जरूर मनाई। शमी ने इससे पहले का अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वो वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था। हालांकि इसके बाद शमी लगातार चोटों से जूझते रहे और आखिरकार टीम से बाहर हो गए। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं। चोटों से ऊबरे। जबरदस्त प्रैक्टिस की। खूब घरेलू मैच खेले और आखिरकार टीम इंडिया में वापस चले आए।
वरुण ने उड़ाई इंग्लैंड की धज्जियां
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच की बात करें, तो इस मैच में भारत को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट खो कर कुल 171 रन बनाए, जिसमें बेन डकेट का अर्ध शतक भी शामिल रहा। हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दीं और फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे। रन चेज के लिए उतरे भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों ओपनर सैमसन और अभिषेक तो सस्ते में निपटे ही सूर्या कुमार यादव भी 14 रन बना कर वापस लौट गए।
अक्षर और हार्दिक के जाते ही टूटी उम्मीद
तभी लगने लगा था कि ये मैच भारत के लिए मुश्किल होने वाला है। एक हार्दिक पांडया के 40 रनों को छोड़ दें, तो भारत का कोई भी बैटर आज अच्छी बैटिंग नहीं कर पाया। विकेटों के पतझड़ के बीच हार्दिक और अक्षर पटेल की जोड़ी उम्मीद जगा रही थी। हालांकि रन और बॉल का फैसला लगातार बढ़ता जा रहा था। लेकिन पहले अक्षर और फिर हार्दिक के जाते ही मानों उम्मीदों की डोर टूट गई। जल्द ही भारत ने 26 रनों से मैच गंवा दिया।
Mohammad Shami – इमोशनल हुए शमी, कह दी ऐसी बात कि छलकेंगे आंसू