
mohammad shami
Mohammad Shami – टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इसी के साथ टीम में वापसी के लिए वो जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। सिर्फ प्रैक्टिस ही नहीं, बल्कि हाल ही में पश्चिम बंगाल की तरफ से उन्होंने कई घरेलू मैच खेले हैं और अपने प्रदर्शन से फिर से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उम्मीद है कि आने वाले इंग्लैंड सीरीज या फिर चैंपियंस ट्रॉफी में शमी की टीम इंडिया में एक बार फिर से एंट्री हो जाएगी। लेकिन इसी बीच शमी ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर एक इमोशनल बयान दिया है।
जब बॉल ही ना उठा पाऊं, तो फिर..
Mohammad Shami – शमी ने हाल ही एक एक बांग्ला अखबार आनंद बाजार पत्रिका को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने करियर के साथ-साथ अपने निजी जीवन से जुड़ी कई बातें भी शेयर की हैं। शमी ने कहा है कि उनका जीवन कभी आसान नहीं रहा। वो मुश्किलों से घिरे रहे और इन्हीं मुश्किलों ने उनके अंदर फाइटिंग स्पिरिट पैदा की। उन्होंने कहा कि देश के लिए खुद को खेलते हुए देखना ही उनका सबसे बड़ा मोटिवेशन है। अपने रिहैबलिटेशन के दौरान भी वो हर रोज़ खुद को टीम इंडिया की जर्सी में विजुअलाइज करते थे। उन्होंने कहा कि अगर वो बॉल उठा ही नहीं सकते, तो फिर उनकी जिंदगी बेकार है।
टीम के चयन को लेकर ये भी पढ़ें –
https://newschronicles.in/icc-champoins-trophy-2025
चैंपियंस ट्राफी से हो सकती है शमी की वापसी
Mohammad Shami – शमी की बातों से साफ है कि उनमें क्रिकेट को लेकर अब भी कितना गजब का पैशन है। और यही पैशन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनाती है। शमी टीम में आने को बेकरार हैं। चूंकि जस्प्रीत बुमराह भी अपनी चोट से परेशान हैं। इस बार शमी के लिए टीम में एंट्री के चांसेज ज्यादा हैं। पहले ये उम्मीद की जा रही थी कि शायद 11 जनवरी तक चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम का चुनाव हो जाएगा, लेकिन अब नई जानकारी के मुताबिक टीम के चयन में हफ्ते भर की देरी की उम्मीद है। वैसे भी अभी चैंपियंस ट्राफी में वक़्त है और चयनकर्ता कोई जल्दबाजी नहीं कर सकते। लेकिन शमी के लिए ये इंतजार की घड़ी है। क्योंकि वो अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।