
Meerut murder. साहिल के घर से पुलिस को रहस्यमयी पोस्टर और तस्वीरें मिलीं।
Meerut News Today : मेरठ के ड्रम वाले मर्डर केस से शैतानी ताकतों को अजीबोगरीब कनेक्शन है। जैसे-जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ती जा रही है, इसे लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। विज्ञान और कानून के नजरिये से देखें तो इन बातों का कोई मतलब नहीं बनता। लेकिन ये सच है कि इस मर्डर केस से दो में से एक शख्स यानी साहिल ऐसी शैतानी ताकतों के शिकंजे में था। या फिर यूं कहें कि वो अंधविश्वास और मानसिक बीमारी का शिकार है। दूसरी ओर कत्ल का दूसरा आरोपी यानी मुस्कान, साहिल के इस दिमागी हालत का पूरा फायदा उठा रही थी। (Meerut News Today)
मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड साहिल ने मिल कर की थी। इनमें कत्ल का एक आरोपी साहिल पर अंधविश्वास और शैतानी ताकतों का प्रभाव था। पुलिस जब इस मामले की जांच के सिलसिले में सौरभ के कमरे में पहुंची, तो उसके दरो-दीवार की हालत देख कर ठिठक गई। यहां कुछ भगवान की तस्वीरें तो थीं, लेकिन ज्यादातर अजीबोगरीब आकृतियां बनी थी और पोस्टर लगे थे। इनमें से कई आकृतियां शैतान के प्रतीक चिह्न के तौर पर जानी और पहचानी जाती हैं।

Meerut News Today – साहिल से मरी हुई मां बन कर बात करती थी मुस्कान
साहिल के मां की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन उसे लगता था कि उसकी मां उससे अब भी बात करती है। अक्सर वो इस तरह के धुन में रहता मानों उससे मां ने बात की हो। साहिल की गर्लफ्रेंड मुस्कान को जब इस बात का पता चला तो उसने स्नैपचैट में कुछ हिडन एकाउंट बनाए। इन्हीं हिडन एकाउंट से वो एक एकाउंट से साहिल की मां बन कर उससे बात करती और उसे धोखे में रखती। वो चैट में अक्सर साहिल से कहती कि मुस्कान अच्छी लड़की है और तुम्हें हमेशा उसके साथ रहना चाहिए। यही जब बातें पढ़ कर साहिल मुस्कान को लेकर ज्यादा ही पोजेसिव हो गया था।
सोशल मीडिया में मुस्कान, उसके पति और बच्ची का वीडियो देखें-
https://x.com/khurpenchh/status/
Meerut News Today – काले जादू के लिए काटा सिर और हथेलियां
साहिल और मुस्कान आले दर्जे के नशेड़ी हैं। पकड़े जाने से पहले तक दोनों जम कर गांजा पीते थे। ऐसे में जब मुस्कान ने साहिल को अपने पति सौरभ से पीछा छुड़ाने के लिए कत्ल का आइडिया दिया, तो वो दो कदम और आगे बढ़ गया। उसने मुस्कान से कहा कि अब वही अपने पति सौरभ का अपने हाथों से वध करेगी। यही वजह है कि जब वारदात के वक्त यानी 3 और 4 मार्च की दरम्यानी रात को सौरभ के कत्ल का वक्त आया, तो साहिल ने मुस्कान के हाथों से ही पहला चाकू उसके पति सौरभ के सीने पर चलवाया। बाद में दोनों ने उस पर ताबड़तोड़ वार किए और जब उसकी मौत हो गई, तो काले जादू के लिए साहिल ने सौरभ का सिर और उसकी हथेलियां काट ली और उसे अपने साथ ले गया।

इसी वारदात से जुड़ी न्यूज क्रॉनिकल्स की एक और खबर-
https://newschronicles.in/meerut-murder-mystery-5420-2/
मेरठ के सौरभ राजपूत के कत्ल का खुलासा 18 मार्च तब हुआ, जब मुस्कान ने खुद अपने माता-पिता को अपने पति की हत्या कर उसकी लाश को घर में रखे नीले ड्रम में भर कर सीमेंट से जाम कर देने की खबर दी। मुस्कान के घरवालों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मुस्कान के किराये के मकान में पहुंची, जहां ड्रम से सौरभ की टुकड़ों में बंटी लाश बरामद की गई। फिलहाल, इस मामले का खुलासा हो गया है। गुनहगार पकड़े गए हैं। मकसद पता चल गया है, लेकिन कत्ल का तरीका और साजिश हर किसी को हैरान कर रहा है।