
Surabh Rajput murder. Symbolic Image. Credit- Pexels.
Meerut Murder Mystery : वो अपनी बीवी से बेइंतेहा प्यार करता था। तभी वो उसका बर्थ डे सेलिब्रेट करने सात समंदर पार लंदन से अपने होम टाउन मेरठ पहुंचा था। लेकिन उसे क्या पता था कि यहां मौत उसका इंतजार कर रही है। और मौत भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि एक शैतान के इशारे पर बिल्कुल रूह कंपाने वाले तरीके से।
Meerut Murder Mystery – लंदन से मेरठ आने के बाद अचानक गायब हुआ सौरभ
सौरभ राजपूत 26 फरवरी को मेरठ पहुंचा था। लेकिन यहां पहुंचने के कुछ ही दिनों के बाद वो अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी के साथ हिमाचल ट्रिप पर निकल गया। कम से कम मुस्कान ने अपने पड़ोसियों और घरवालों से कुछ ऐसा ही कहा था। लेकिन एक वो दिन था और एक आज का दिन… सौरभ को ना तो दोबारा किसी ने देखा और ना ही उसकी किसी से बात हुई। ये और बात है कि जब-जब लोग सौरभ से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करते वो मैसेज पर जवाब देता कि वो अभी पार्टी कर रहा है। बिजी है। (Meerut Murder Mystery)
लेकिन सौरभ की गुमशुदगी की इस पहेली में तब सबसे बड़ा ट्विस्ट आया, जब 18 मार्च को उसकी बीवी यानी मुस्कान के माता-पिता सीधे अपनी बेटी मुस्कान को लेकर मेरठ के ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन पहुंच गए और बताया कि उनकी बेटी ने उनके दामाद सौरभ का कत्ल कर दिया है। जब पुलिस वालों ने भी माता-पिता के मुंह से अपनी बेटी को कातिल बताने वाली बात सुनी, तो एक बारगी उनके लिए भी इस पर यकीन करना मुश्किल हो गया। लेकिन जब कातिल के साथ-साथ शिकायतकर्ता के तौर पर खुद लड़की के माता-पिता थाने में मौजूद थे, तो पुलिस वालों को भी उन पर यकीन करना ही पड़ा।

Meerut Murder Mystery – बीवी के कमरे में सीमेंट से भरे ड्रम में थी सौरभ की लाश
अब पुलिस आरोपी लड़की मुस्कान के साथ सीधे इंदिरानगर के उसके किराये के मकान में पहुंची। असल में मुस्कान अपने माता-पिता से अलग इंदिरानगर में किराये पर रहती थी। लेकिन यहां मकान में पहुंचते ही तमाम लोगों की नाक में मानों बदबू का तेज भभका सा लगा। ये कुछ और नहीं… बल्कि सौरभ की लाश की बदबू थी, जो उसी मकान के अंदर सड़ रही थी। मुस्कान ने इशारे से एक ड्रम को दिखाया, जिसमें उसने सौरभ की लाश भर रखी थी।
लेकिन पुलिस वाले ये देख कर दंग रह गए कि ड्रम में ऊपर से लेकर नीचे तक सीमेंट की चिनाई हुई पड़ी थी। यानी लाश ड्रम के अंदर पड़ी थी और वो ऊपर से पूरी तरह सील था। अब पुलिस ने किसी तरह से प्लास्टिक के उस ड्रम को इलेक्ट्रिक कटर से काटा और टुकड़ों में पैक सौरभ की लाश ड्रम से बाहर निकाली। सौरभ का सिर और दोनों हथेलियां कटी हुई थीं। लेकिन क्या मुस्कान ने अकेली ही ये कत्ल किया था? या फिर इस साजिश में उसके साथ कोई और भी शामिल था? अगर हां, तो वो कौन था और सौरभ का कत्ल करने के पीछे आखिर वजह क्या थी?

Meerut Murder Mystery – शैतान के कहने पर ब्वॉयफ्रेंड ने कराया सौरभ का क़त्ल
तो जब पुलिस ने मुस्कान से पूछताछ शुरू की, तो साजिश की कड़ियां एक एक कर खुलती चली गई। पता चला कि मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ के पीठ पीछे मुस्कान का मेरठ के रहने वाले एक और लड़के साहिल के साथ अफेयर हो गया था और दोनों अक्सर साथ-साथ रहते थे। साहिल तो मुस्कान से शादी तक करना चाहता था। मगर मुस्कान, साहिल से शादी तो नहीं करना चाहती थी, लेकिन उसके साथ रहना जरूर चाहती थी। ऐसे में अब दोनों को सौरभ के विदेश से लौट आने की बात खलने लगी थी और दोनों ही सौरभ से पीछा छुड़ाना चाहते थे।
मगर कहानी इतनी भर नहीं है। मुस्कान के ब्वॉयफ्रेंड साहिल के दिलों दिमाग पर शैतान का साया भी था। शैतान का साया बोले तो वो बेहद अंधविश्वासी था। भगवान की जगह शैतान की पूजा करता था। उसके पूरे मकान के अंदरुनी दीवारों में शैतान की तस्वीरें लगी हुई थीं। तो इसी शैतान के साये के हवाले से साहिल ने मुस्कान को अपने हाथों से सौरभ के सीने में खंजर घोंपने के लिए तैयार किया। यानी दोनों ने मिल कर सौरभ के कत्ल की पूरी प्लानिंग की।
Meerut Murder Mystery – मुस्कान ने खुद अपने पति को मारा पहला चाकू
इस प्लानिंग के तहत पहले 3 मार्च की रात को मुस्कान ने अपने पति सौरभ के खाने में नींद की गोलियां मिला दी और जब सौरभ नशीला खाना खा कर गहरी नींद में सो गया, तो मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल को अपने घर बुला लिया। इसके बाद साहिल के इशारे पर खुद मुस्कान ने ही अपने पति सौरभ के सीने में पहला चाकू मारा, जो उसके दिल के आर-पार हो गया। इसके बाद तो सौरभ को हिलने का भी मौका नहीं मिला और दोनों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई वार कर सौरभ की जान ले ली।
अब सौरभ का कत्ल हो चुका था। मगर लाश को ठिकाने लगाने से पहले मुस्कान का ब्वॉयफ्रेंड साहिल, सौरभ की खोपड़ी और हथेलियां शैतान के सामने पेश करना चाहता था। कुछ इसी इरादे से उसने पहले सौरभ का सिर और उसकी दोनों हथेलियां उसके शरीर से काट कर अलग कर ली और अपने साथ किराये के उस मकान में ले गया, जहां वो रहता था। साहिल अपने इसी कमरे में शैतान की पूजा करता था। यहीं दीवारों पर जगह-जगह शैतान की तस्वीरें लगी हुई थी। यहां पहले साहिल ने सौरभ के कटे हुए सिर और हथेलियों से अपने आका को खुश किया और फिर शुरू हुई लाश ठिकाने लगाने की कवायद।
Meerut Murder Mystery – पहले किया पति का कत्ल फिर निकल गई घूमने
अगले दिन यानी 4 मार्च को साहिल के ईशारे पर मुस्कान ने पहले एक प्लास्टिक का ड्रम खरीदा। सीमेंट की कई बोरियां खरीदीं और फिर दोनों ने मिलकर इसी प्लास्टिक के ड्रम में सौरभ की टुकड़ों में बंटी लाश भर कर उसे सीमेंट से सील कर दिया। और इस तरह सौरभ हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया वालों की नजर से ओझल हो गया। अब मुस्कान ने घरवालों और मोहल्लेवालों से सौरभ के साथ ही घूमने जाने की बात कही और सौरभ की लाश को अपने मकान में छोड़ कर अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला और कुल्लू-मनाली घूमने के लिए निकल गई।
विडंबना देखिए कि जो जिस पति के सीने में अपने हाथों से खंजर घोंप चुकी थी, वो ब्वॉयफ्रेंड के साथ उसी पति के रुपयों पर ऐश कर रही थी। बहरहाल, जब घूमते-घूमते मुस्कान के पैसे खत्म हो गए, तो उसने अपने माता-पिता से पहले फोन पर बात की और फिर उनसे मिलने वापस मेरठ आई। लेकिन जब मेरठ में माता-पिता ने अपने दामाद जी यानी सौरभ के बारे में मुस्कान से पूछा, तो मुस्कान फंस गई।
इस खबर से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट देखें-
https://x.com/SachinGuptaUP/status/
Meerut Murder Mystery – आखिर ऐसे खुली कातिल बीवी की पोल
पहले उसने घरवालों से सौरभ को लेकर झूठ बोला। लेकिन आखिरकार उसने कबूल कर लिया उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ का कत्ल कर दिया है। कत्ल की पूरी कहानी सुन कर घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई और घरवाले सीधे अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए।
क्राइम की ये खबर भी पढ़ें-
https://newschronicles.in/warangal-sex-racket-5408-2/