
Meerut Case. Sahil & Muskan And A Symbolic Image. Credit- Pexels.
Meerut Case – मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में अब पुलिस को कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे हैं, जिससे इस मामले की तफ्तीश को नई दिशा मिल सकती है। फिलहाल इस केस के दोनों आरोपी यानी सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसका ब्वॉयफ्रेंड साहिल, दोनों जेल में बंद हैं। लेकिन इस बीच पुलिस की तफ्तीश में कुछ नए खुलासे हुए हैं। (Meerut Case)
मगलवार को मेरठ पुलिस सौरभ के उस मकान में फिर से छानबीन के लिए पहुंची, जहां 3 और 4 मार्च की रात को मुस्कान और साहिल ने मिल कर उसका कत्ल किया था। और यहां पुलिस को चौंकाने वाली चीजें हाथ लगीं। खून से सने कपड़े, गद्दे, तकिए ये सारी चीजें तो मिली हीं, साथ ही पुलिस को एक ऐसा सूटकेस भी मिला, जिसमें खून के छींटे लगे हुए थे।
Meerut Case – पुलिस और फॉरेंसिक टीम को मिला खून लगा सूटकेस
इस बरामदगी के साथ नया सवाल ये खड़ा हो गया है कि क्या मुस्कान और साहिल ने सौरभ की जान लेने के बाद पहले उसे सूटकेस में पैक कर कहीं ठिकाने लगाने की प्लानिंग की थी? और जब ये प्लान फेल हो गया, तो फिर उन्होंने सौरभ की लाश को ड्रम में भर कर उसे सीमेंट से पैक कर दिया? इस सवाल का जवाब आने वाले दिनों में मिल सकता है।
फिलहाल पुलिस की फॉरेंसिक टीम एक्सपर्ट्स ने सौरभ के घर का बारीकी से जायजा लेकर कई तरह के सबूत इकट्ठा किए हैं।

उधर, मेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल को लेकर अलग-अलग कहानियां सामने आ रही हैं। पता चला है कि दोनों सौरभ का कत्ल करने के बाद जब हिमाचल प्रदेश घूमने गए, तो सबसे पहले उन्होंने एक मंदिर में जाकर एक दूसरे से शादी की। यही वजह है कि सौरभ का कत्ल करने के बावजूद जब मुस्कान गिरफ्तार हुई, तो उसकी मांग में सिंदूर नजर आ रहा था।
Meerut Case – क्या ब्वॉयफ्रेंड साहिल से प्रेग्नेंट है मुस्कान?
अब शक है कि शायद मुस्कान अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल से प्रेग्नेंट हो चुकी है। इस सिलसिले में पत्रकारों ने मेरठ के जेल सुपरिंटेंडेंट वीरेश राज से बात की। जिनका कहना था कि जेल लाये जाने के बाद मुस्कान की रूटीन मेडिकल चेकअप हुई है, लेकिन उसमें ऐसी कोई बात निकल कर सामने नहीं आई है। उनका कहना था कि अगर मुस्कान ऐसा कुछ बताती है,तो फिर उसकी प्रेग्ननेंसी टेस्ट करवाई जा सकती है।
लव, लस्ट और धोखे की ये कहानी भी पढ़ें-
https://newschronicles.in/up-murder-5714-2/
सौरभ राजपूत मर्डर केस में नवभारत टाइम्स की खबर-
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी मुस्कान और साहिल की करतूतों का खुलासा हुए अब करीब दस दिनों का वक्त गुजर चुका है, लेकिन इस मामले की चर्चा अब भी लोगों की जुबान पर है। वजह है जिस तरह से मुस्कान ने अपने बेकसूर और प्यार करने वाले पति को धोखा दिया, उस पर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है। ऊपर से कत्ल और कत्ल के बाद लाश ठिकाने लगाने में की गई बर्बरता की ये एक अजीब और अनोखी वारदात है।