
Mathura News: आम तौर पर हमारा सिस्टम ही ऐसा बन चुका है कि जो भी यहां रसूखदार और पैसे वाला है, कायदे कानून उसकी जेब में मालूम पड़ते हैं। लेकिन मथुरा में होमगार्ड के एक मामूली से जवान ने रसूखदार लोगों के आगे न झुक कर एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर है नो एंट्री
असल में मथुरा में इन दिनों मुड़िया पूर्णिमा मेला चल रहा है। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर काफी भीड़ है। लोगों का पैदल चलना भी कई बार मुश्किल हो रहा है। इसलिए जिले के डीएम और एसएसपी ने सख्त आदेश दे रखा है कि इस रास्ते पर किसी भी ई रिक्शा को एंट्री न दी जाए। इसके लिए रास्ते पर कुछ पुलिस वालों और होम गार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
जवान ने डीएम और एसएसपी को रोक लिया
मगर इसी बीच परिक्रमा मार्ग पर तब एक अच्छी मिसाल देखने को मिली, जब डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मार्ग का जायजा लेने पहुंचे। हुआ यूं कि दोनों अधिकारी इसी मार्ग से ई रिक्शा लेकर आगे जाना चाहते थे, लेकिन होमगार्ड के एक जवान ने उनकी ई रिक्शा को ये कहते हुए रास्ते में ही रोक लिया कि आगे नो एंट्री है। आदेश के मुताबिक आप आगे नहीं जा सकते।
पहचान जान कर भी नहीं डिगा जवान
जब डीएम और एसएसपी के साथ मौजूद पुलिस वालों ने उसे बताया कि ई रिक्शे पर साहब बैठे हैं, तो भी वो अपने इरादों से बिल्कुल टस से मस नहीं हुआ। इस पर डीएम और एसएसपी ने खुद ही रास्ता बदल लिया। आम तौर पर ऐसा नहीं होता है। सिस्टम, रसूख और सीनियरिटी के सामने सारे नियम कानून धरे के धरे रह जाते हैं। अच्छी बात ये है कि होमगार्ड के इस जवान की आम लोगों के साथ साथ खुद डीएम और एसएसपी ने भी तारीफ की है और उसका सम्मान करने की बात कही है।