Marriage viral reel instagram: सोशल मीडिया में अक्सर ऐसी अजीबोगरीब चीजें नजर आ जाती हैं, जिन्हें देख कर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कई बार लगता है कि शायद जो कुछ दिख रहा है, वो असल जिंदगी का हिस्सा नहीं, बल्कि किसी फिल्म का सीन है।
भरे मंडप से लड़की को उठा के गया प्रेमी
इंस्टाग्राम पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का भरे मंडप से एक लड़की को उठा कर ले जाता हुआ दिख रहा है। लड़की अपने प्रेमी की बाहों में इमोशनल होकर रो रही है और लड़का और उसके दोस्त हाथ उठा कर वहां मौजूद लोगों को मानों चुनौती देते हुए कह रहे हैं कि रोक सको तो रोक लो। प्रमुख हिन्दी अखबार जनसत्ता की वेबसाइट ने भी इस आशय की खबर प्रकाशित की है।
Video रियल है या रील, अभी साफ नहीं
हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये वीडियो सचमुच के किसी वाकये का है या फिर किसी ड्रामे या महज रील का कोई सीन है। लेकिन इस वीडियो को सोशल मीडिया में लाखों बार देखा जा चुका है और इस पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
वीडियो को सच मान कर चल रहे हैं यूजर्स
सोशल मीडिया में इस वीडियो पर ज्यादातर लोगों के कमेंट्स को देख कर तो यही लग रहा है कि लोग इस वीडियो को सच मानकर चल रहे हैं। बहुत से लोगों ने जहां लड़की को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए अपने माता पिता के इमोशन का ख्याल रखने की सलाह दी है, वहीं कई लोग लड़के को सीधे जेल में डालने की बात कर रहे हैं। हालांकि ऐसे यूजर्स की भी कोई कमी नहीं, जो ये मानते हैं कि लड़का लड़की ने बिलकुल सही किया।
