
IIT Baba. Now and then.
Mahakumbh IIT Baba – महाकुंभ से आईआईटी बाबा जितनी तेजी से सुर्खियों में आए थे, उतनी ही तेजी से अब वो एक के बाद एक विवादों में घिरते जा रहे हैं। अब आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह के साथ नोएडा के एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में कथित तौर पर मारपीट हो गई है। इल्जाम आईआईटी बाबा पर भी है कि उन्होंने स्टूडियो में बुलाए गए कुछ गेस्ट्स के साथ बदसलूकी की और उन पर गरम चाय फेंक दी। इस वाकये के कई अलग-अलग वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। (Mahakumbh IIT Baba)
सबसे पहले आईआईटी बाबा का पक्ष जानिए, जिन्होंने स्टूडियो में हुए बवाल के बाद सीधे नोएडा में थाने का रुख किया और बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि नोएडा पुलिस उन्हें समझा बुझा कर थाने के सामने हटाने में कामयाब रही। बाबा का कहना था कि उन्हें नोएडा के स्टूडियो में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। चैनल के गेस्ट कोऑर्डिनेटर ने बाकायदा उनके लिए फ्लाइट टिकट बुक करवाई थी, ताकि वो स्टूडियो पहुंच सके। स्टूडियो कुछ दूसरे गेस्ट्स भी थे, जिन्होंने उनके साथ बदसलूकी कर दी और कुछ मीडियाकर्मियों ने उन्हें पीटा। आईआईटी बाबा ने खुद को डंडे से पीटे जाने का इल्जाम लगाया है।
सोशल मीडिया पर बाबा का वीडियो देखिए-
https://x.com/harsht2024/status/
दूसरी ओर चैनल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कई गेस्ट आईआईटी बाबा पर लानतें बरसाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि आईआईटी बाबा जमीन पर ऐसे बैठे हुए इत्मीनान से मोबाइल चलाते नजर आए। बाद में बाबा ने कहा कि उनके साथ जो भी बदसलूकी हुई, वो सब इंस्टाग्राम पर लाइव हुआ था। उसमें उनके साथ हुई ज्यादती के सबूत हैं। वीडियो में भगवा कपड़ों में ये गेस्ट बाबा पर इल्जाम लगा रहे हैं कि उन्होंने किसी गेस्ट पर गरम चाय फेंक दी और उन्हें संतों के बारे में कुछ भी पता नहीं है। वीडियो में पूरा माहौल काफी गर्म नजर आ रहा है।
वैसे आईआईटी बाबा लगातार विवादों में बने हुए हैं। सबसे पहले तो उन्होंने अपने ही माता-पिता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और कहा था कि उनके माता-पिता ने उन पर अपनी इच्छाएं थोपीं। जिसके बाद लोगों ने आईआईटी बाबा की आलोचना शुरू कर दी और कहा कि जो बेटा अपने मां-बाप के खिलाफ ही बोलना शुरू कर दे, वो भक्ति मार्ग पर क्या चलेगा? इसके बाद बाबा भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर तुक्का लगाया। उन्होंने कहा कि मैच पाकिस्तान जीतने वाला है। जीत भारत की हुई, तो बाबा पलटी मार गए। कहा कि उन्हें तो पता था कि भारत ही जीतेगा, वो बस उन्होंने यूं ही बोल दिया था। और अब ये स्टूडियो वाला कांड हो गया।