
Lucknow Porter Video. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.
Lucknow Porter Video – नए दौर में अगर अलग-अलग तरह की सुविधाओं ने अगर लोगों की जिंदगी आसान की है, तो लाखों लोगों को रोजगार भी मिला है। लेकिन इन्हीं सुविधाओं और रोजगार के बीच कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जो बेहद दिलचस्प होते हैं। ये कहानी कुछ ऐसी ही है। लखनऊ में एक ही सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने उसी सोसायटी की एक दूसरी बिल्डिंग तक एक मामूली चीज डिलिवर करने के लिए पोर्टर एप का सहारा लिया। (Lucknow Porter Video)
जबकि उस एक टावर से दूसरे टावर की दूरी बमुश्किल 200 मीटर की रही होगी। लेकिन इतनी मामूली दूरी तय करने के लिए किसी भी एप की मदद लेकर किसी पोर्टर को बुलाना यकीनन एक अनोखी बात तो है।

Lucknow Porter Video – डिलिवरी ब्वॉय ने शूट किया अजीबोगरीब वीडियो
इस वाकये को खुद पोर्टर के लिए काम करने वाले उस डिलिवरी ब्वॉय ने ही अपने मोबाइल फोन पर शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो फिलहाल तेजी से वायरल हो रहा है। डिलिवरी ब्वॉय ने बताया कि उसने सामान टावर नंबर 17 से पिक किया है और उसे इस सामान को टावर नंबर 19 में डिलिवर करना है, जो बिल्कुल सामने है। डिलिवरी ब्वॉय पिकअप वाले सामान को दिखाते हुए कहता है, “ये कोई गेम (वीडियो गेम) है, जो उसे डिविलर करना है। भाई मजे हैं लोगों के। इतना आलस.. इतना आलस?”
Lucknow Porter Video – बहुत से लोगों ने इस पिकअप को आलस से जोड़ा
एक्स पर अजहर जाफरी नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। साथ ही एक लाइन लिखी है- लखनऊ के नवाब चले गए, नवाबी छोड़ गए। जाहिर है लोग बहुत से लोग इसे आलस से जोड़ कर देख रहे हैं। यहां तक पोर्टर की ओर से डिलिवरी पिक और ड्रॉप करने पहुंचे वीडियो बनाने वाले शख्स ने भी इसे आलस से ही जोड़ा और कहा कि खैर कोई बात नहीं, उसका तो काम है डिलिवर करना और वो करेगा।
Lucknow Porter Video – सोशल मीडिया पर लोगों ने कराया सच्चाई से सामना
हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की काफी तीखी प्रतिक्रिया हैं। जो सही भी है। लोगों कहना है कि इस तरह पिकअप और ड्रॉप वाली लोकेशन को सोशल मीडिया में शेयर करना और जिस सामान को पिकअप ड्रॉप के लिए दिया जा रहा है, उसे दिखाना किसी की निजी जिंदगी में ताक-झांक करने वाली बात है। लोगों ने कहा है कि ये मामला आलस का नहीं कुछ और भी हो सकता है, जिसे समझने की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा है कि हो सकता है कि जिस घर से ये सामान जा रहा हो, वहां कोई अकेली लड़की हो, जो बीमार हो… जिस घर में सामान दिया जा रहा हो, वहां रिसीवर कोई पुरुष हो।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखिए और सोचिए-
https://x.com/zhr_jafri/status/
बिहार की ये खबर भी हैरान करती है-
https://newschronicles.in/bihar-news/
जाहिर है ये सारे तर्क अपनी जगह बिल्कुल सही हैं। एक यूजर ने तो ये भी लिखा है कि आपको इस डिलिवरी के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। इसमें आलस वाली बात कहां से आ गई? किसी को जज करने का हक आपको किसने दिया?
SDM Arrested : दिन-रात एक कर पढ़ाई की, SDM बने, फिर इस एक गलती ने कर दिया बर्बाद.. पहुंचा दिया जेल..