
Lucknow News. मोहम्मद शरीफ की शैतानी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.
Lucknow News – इसे कहते हैं, नाम शरीफ और काम शैतानों वाला। क्या आप सोच भी सकते हैं कि कोई दूध विक्रेता अपने ग्राहकों को दूध बांटने से पहले उसमें थूक भी सकता है? लेकिन जो आप नहीं सोच सकते, कुछ लोग उससे भी आगे का काम करते हैं। लखनऊ में फिलहाल ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शहर के पॉश गोमती नगर इलाके में दूध की सप्लाई करने वाले मोहम्मद शरीफ की सीसीटीवी कैमरे में कुछ ऐसी तस्वीरें कैद हुई हैं, जिन्हें देखने के बाद किसी का भी गुस्सा हो जाना लाजिमी है।
पप्पू बन कर लोगों को दूध बेचा करता था मोहम्मद शरीफ
मोहम्मद शरीफ को लोग पप्पू के नाम से जानते थे। वो घर-घर जा कर बेच कर दूध बेचा करता था। उसके ग्राहकों में एक लव शुक्ला भी थे। जिन्होंने पप्पू को दूध की सप्लाई के लिए रख लिया। पप्पू रोज दूध लाता और दे जाता। लव शुक्ला उस दूध का इस्तेमाल भगवान को चढ़ाने और प्रसाद के तौर पर किया करते थे। लेकिन एक रोज उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में देखा कि पप्पू उन्हें दूध की सप्लाई देने से पहले उसमें थूक रहा है। ये देख कर उनका दिमाग घूम गया।
दूध में थूकने की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई-
दूध के थूकने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जांच चालू
अब लव शुक्ला ने इस सिलसिले में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस को पप्पू की वो सीसीटीवी फुटेज भी प्रोवाइड की गई है, जिसमें वो ये शैतानी हरकत करता हुआ दिख रहा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसीपी वेस्ट जोन ने इस वाकये की पुष्टि की है और उन्होंने कहा है कि इस सिलसिले में शिकायत आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने इसे थूक जिहाद का नाम देते हुए मोहम्मद शरीफ पर रासुका लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।