
Lion attack viral video: अपना शिकार खा रहे एक शेर से पंगा लेना एक शख्स को भारी पड़ा। शेर ने एकाएक शिकार छोड़ कर अपने करीब आ रहे शख्स की खबर लेने का फैसला किया और फिर तो जो कुछ हुआ, उस देख कर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी। फिलहाल इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
वीडियो को @gharkekalesh नाम की एक आईडी से एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करने वाले इसे गुजरात के भावनगर का बताया है। हालांकि न्यूज क्रॉनिकल्स इसकी पुष्टि नहीं करता है।
दावत के बीच इंसान की एंट्री से खफा हुआ शेर
वीडियो में दिख रहा है कि एक सुनसान जगह पर एक मवेशी का शिकार करने के बाद एक बब्बर शेर मजे से उसकी दावत उड़ा रहा है, जबकि एक नौजवान अपने मोबाइल फोन से बिल्कुल शेर के करीब जाकर उसका वीडियो शूट कर रहा है। लेकिन शेर को दावत के दौरान किसी इंसान का इतना करीब आना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता और वो गुस्से में तेजी से नौजवान की तरफ लपकता है।
जान सांसत में, मगर कैमरा बंद नहीं हुआ
शेर को अपनी ओर आता देख कर वीडियो बना रहे लड़के की हालत खराब हो जाती है और पीछे हटने लगता है। हालांकि इस दौरान वो पलट कर भागने की कोशिश नहीं करता और लगातार अपना कैमरा भी ऑन रखता है, लेकिन शेर कुछ दूर तक उसे भगाने के बाद वापस दावत उड़ाने में लग जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखें–
https://x.com/gharkekalesh/status/
“फोटो के चक्कर में फोटो पे हार चढ़ जाती”
कहने की जरूरत नहीं है कि वीडियो बना रहे इस लड़के की ये हरकत मौत को छू कर वापस लौट आने वाली है। सोशल मीडिया लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- लिव वाइल्ड, डाई वायरल। जबकि एक ने लिखा है कि लोग अपनी इसी तरह की हरकतों की वजह से जान से हाथ धो बैठते हैं और कुछ लोग इसके लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं। गुलमोहर नाम की एक आईडी से एक यूजर ने लिखा है, “बच गया। वरना फोटोग्राफी के चक्कर में फोटो पे हार चढ़ जाती।”