
Lilavati Hospital And Black Magic. Symbolic Image.
Lilavati Hospital News : मुंबई के मशहूर लीलावती अस्पताल का नाम तो आप सबने जरूर सुना होगा। वही लीलावती अस्पताल जहां बड़े से बड़े लोग और खास कर फिल्म स्टार अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं। अभी हाल ही में जब सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ, तब सैफ ने भी अपना इलाज लीलावती अस्पताल में ही करवाया था। लेकिन अब इसी लीलावती अस्पताल से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जो हैरान करने वाली है। अगर आप कमजोर दिल वाले हैं, तो इस खबर को सुन कर आपको घबराहट भी हो सकती है। (Lilavati Hospital News)
Lilavati Hospital News : काले जादू का सनसनीखेज सच
क्या आप यकीन करेंगे कि मुंबई के इसी फाइव स्टार हॉस्पिटल में एक वक्त पर ब्लैक मैजिक यानी काला जादू भी होता था। इंसानी खोपड़ी, हड्डियां, मरे हुए लोगों के बाप, कलश और जादू-टोने से जुड़ी दूसरी भयानक चीजें अस्पताल में लाई जाती थीं। लीलावती अस्पताल के ट्रस्टियों के बीच शुरू हुए एक विवाद के बाद अब ये चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इल्जाम है कि अस्पताल में 1500 करोड़ रुपये के भारी-भरकम रकम का घोटाला भी किया गया है। अस्पताल की ऑडिट में ना सिर्फ घोटाले की, बल्कि काला जादू किए जाने की बात भी सामने आई है।
Lilavati Hospital News : ट्रस्टियों की लड़ाई में सामने आई सच्चाई
अब आइए समझते हैं कि इस हैरान करने वाले मामले की शुरुआत कहां से हुई। फिलहाल इस अस्पताल की जिम्मेदारी लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट के पास है। इस ट्रस्ट ने अस्पताल के पूर्व ट्रस्टियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि ट्रस्ट के मुखिया किशोरी लाल मेहता बीमार थे। वो इलाज के लिए विदेश गए। इस दौरान ट्रस्ट की कमान उनके भाई विजय मेहता के पास रही। जिन्होंने गलत तरीके से ट्रस्ट में कई लोगों को शामिल कर लिया। हालांकि बाद में किशोरी मेहता के बेटे प्रशांत मेहता ने अस्पताल की कमान संभाली।
ये खबर भी कम चौंकाने वाली नहीं है-
https://newschronicles.in/baba-venga-5119-2/
Lilavati Hospital News : पूर्व ट्रस्टियों पर 1500 करोड़ के घोटाले का आरोप
जिन्होंने अब इल्जाम लगाया है कि पूर्व ट्रस्टियों ने 1500 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया। लेकिन घोटाले से भी हैरान करने वाली कहानी काले जादू की रही प्रशांत ने बताया कि उन्हें अस्पताल के कुछ पूर्व कर्मचारियों ने इसके बारे में बताया था। इसके बाद एक खास फ्लोर की छत तोड़ी गई और लोग ये देख कर हैरान रह गए कि फर्श के अंदर 8 कलश छुपाए गए थे। जिनमें इंसान की खोपड़ी, हड्डियां, चावल के दाने और ऐसी ही कई अजीबोगरीब चीजें मिलीं।
मनी कंट्रोल ने भी इस बारे में रिपोर्ट छापी है-
https://www.moneycontrol.com/news/
मौजूदा ट्रस्टी की मानें तो ये साफ हुआ कि अस्पताल के पूर्व ट्रस्टियों ने अस्पताल पर कब्जा बनाए रखने के लिए काले जादू का भी सहारा लिया। वैसे अब इस सिलसिले में केस दर्ज हो चुका है। जल्द ही जांच में सच्चाई सामने आएगी।
Kolkata Dey Family News – करोड़पति परिवार.. होनहार बच्चे.. और 6 लोगों का ‘सुसाइड पैक्ट’..