
SUV की दुनिया में Land Rover Defender का अलग ही भौकाल है। ये एक ऐसी गाड़ी है, जब सड़क पर चलती है तो निगाहें उधर मुड़ ही जाती हैं। अब इसी लैंड रोवर डिफेंडर ने साल 2025 में अपना नया अपडटेड वर्ज़न लॉन्च कर Cars और SUVs की दुनिया में तहलका मचा दिया है। इस नए अपडेटेड वर्ज़न में पुराने टर्बोचार्ज्ड डीज़ल और पेट्रोल इंजन के साथ साथ नया V8 इंजन भी आ गया है। खास बात ये है कि ये V8 इंजन SUV के तीनों वैरियंट में आ चुके हैं। Defender 90, Defender 110 और Defender 130. हालांकि इस V8 इंजन वाले वैरियंट की कीमत बेस मॉडल वाले SUV से करीब 35 लाख रुपये ज्यादा है। इस नये वैरियंट में और भी कई शानदार फीचर्स हैं, जो इसके मालिकों को रॉयल फील देने वाली है।
Land Rover Defender- फीचर्स देगा अलग ही फील
अब आइये जानते हैं कि इस अपडेटेड वर्ज़न में नये फीचर्स क्या क्या हैं। 11.4 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्लाईडिंग पैनोरामिक सनरूफ, थ्री डी सनरूफ कैमरा, फ्रंट सेंटर कंट्रोल के साथ रैफ्रिज़रेटर कम्पार्टमेंट और मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा केबिन में खास विंडसर लेदर सीट, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट के साथ मेमोरी फंक्शन, विंग हेडरेस्ट, लेदर पैड स्टियरिंग व्हील जैसी कई शानदार चीजें शामिल हैं।
Land Rover Defender- लुक बोले तो ऑसम
बाहरी डिज़ाइन की बात करें तो इसमें भी कई नायाब चीजें हैं। मैट्रिक्स LED हेड लाइट विथ DLRs, बीस इंच का जबरदस्त अलॉय व्हील, ब्लैक कंट्रास्ट सनरूफ भी नए वैरियंट का हिस्सा हैं। टेक्नोलॉजी की बात करें तो कॉन्फ़िगरेबल टेरेंस रिस्पॉन्स भी नये डिफेंडर का एक पार्ट है। इससे हर तरह के रास्ते पर रोमांचक और आरामदायक ड्राइव का मज़ा मिलने वाला है।