
KolKata Dey Family.
Kolkata Dey Family News – कोलकाता के टैंगरा इलाके में आलीशान मकान। करोड़ों का कारोबार। दौलत, शोहरत, इज्जत.. सबकुछ। ये कहानी के कोलकाता के एक अमीर कारोबारी घराने यानी दे परिवार की। दे परिवार में दो भाई, दोनों भाइयों की एक-एक पत्नियां और दो बच्चे थे। लेकिन 19 फरवरी की सुबह इस मकान में जो कुछ हुआ, उसके बारे में जान कर आस-पास रहने वाले लोग तो क्या, पूरा का पूरा कोलकाता सन्न रह गया। इस घर में रहने वाली तीनों महिलाओं का क़त्ल हो चुका था। यानी दो भाइयों की दोनों बीवियां और 14 साल की एक बेटी का क़त्ल। जबकि घर से दूर एक सड़क हादसे में परिवार के तीन पुरुष सदस्य बुरी तरह जख्मी चुके थे। (Kolkata Dey Family News)
लेकिन रातों-रात आखिर ये हुआ कैसे? घर में तीन-तीन लोगों का क़त्ल किसने किया? परिवार के तीनों पुरुष सदस्य यानी दो भाई और एक बेटा एकाएक एक साथ हादसे का शिकार कैसे हो गए? आखिर चंद घंटों में पूरा का पूरा हंसता खेलता परिवार कैसे बर्बाद हो गया? तो इसके पीछे थी एक भयानक साजिश… जो उसी चारदिवारी के अंदर रची गई, जिस चारदिवारी में दे परिवार रहता था।
आख़िर क्या थी परिवार में खून खराबे की साजिश?
तो आइए आपको शुरू से बताते हैं कि आखिर ये साजिश क्या थी और इसे किसने अंजाम दिया? 19 फरवरी की सुबह कोलकाता के ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास के पास एक भयानक रोड एक्सिडेंट हुआ। एक तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर के पिलर से जा टकराई और इस कार में बैठे तीनों के तीनों लोगों को घातक चोटें आईं। लोगों ने किसी तरह पुलिस की मदद सभी घायल को अस्पताल पहुंचाया। इनमें दो बालिग थे और एक बच्चा। इसी के साथ उनकी पहचान पता चली। दोनों बालिगों की पहचान कारोबारी प्रसून दे और प्रणय के तौर पर हुई, जबकि बच्चा बड़े भाई प्रसून का बेटा था।
लेकिन अभी पुलिस प्रसून और प्रणय से इस एक्सिडैंट के बारे में ज्यादा पूछताछ करती, तब तक इन दोनों ने जो बताया उसे सुन कर पुलिस वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। दोनों भाइयों ने बताया कि उनके घर में तीन लाशें पड़ी हैं। उनकी बीवियों और एक 14 की बेटी ने खुदकुशी कर ली है। अब पुलिस फौरन टैंगरा के उस मकान में पहुंची, जहां दे परिवार रहता है। वहां पहुंचने के बाद वाकई जो मंजर सामने था, वो रौंगटे खड़े करने वाला था।
तीन कमरों में थी तीन महिलाओं की खून से सनी लाश
घर के अलग-अलग कमरों में दो महिलाओं यानी प्रसून की पत्नी सुदेष्णा और प्रणय की पत्नी रोमी की लाश पड़ी थी। जबकि एक और कमरे में प्रसून की 14 साल की बेटी की लाश थी। सभी के सभी लाशों पर कलाइयों की नसें काटे जाने के निशान थे। जिन्हें देख कर लगता था कि शायद ने तीनों ने खुदकुशी की है। यानी दे बंधुओं ने घर में तीन लाशें होने की जो बात कही थी, वो सही निकली। लेकिन सवाल ये था कि क्या ये सचमुच खुदकुशी ही है या फिर इसके पीछे का सच कुछ और है? एक्सिडेंट में बुरी तरह जख्मी दे बंधुओं से तब ज्यादा पूछताछ तो संभव नहीं था, लेकिन जैसे ही तीनों और बात करने की हालत में आए पुलिस ने उनसे सवाल जवाब शुरू कर दिए।
और तब पता चला कि तीनों अलग-अलग कहानियां सुना रहे हैं। वैसे तो दोनों भाई तीनों के कत्ल के पीछे सुसाइड पैक्ट यानी सामूहिक सुसाइड को ही वजह बता रहे थे, लेकिन बड़े भाई प्रसून का कहना था कि प्रणय ने धोखे से तीनों को पहले नशीली खीर खिलाई और फिर खुद अपने हाथों से उनकी कलाइयां काट दीं। इसके बाद प्रसून ने अपने भतीजे को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह बच गया। लेकिन चूंकि अब घर में तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, तो भी सुसाइड करने के इरादे से घर से निकल चुके थे और इसी बीच ये एक्सिडेंट हो गया।

हादसे के शिकार मासूम ने किया खतरनाक खुलासा
खुद हादसे का शिकार बने प्रसून के नाबालिग बेटे ने भी अपने पिता की बातों का समर्थन किया और कहा कि घर में तीनों के तीनों कत्ल उसके चाचा प्रणय ने किए और चाचा ने उसके भी मुंह पर तकिया रख कर उसकी सांस रोक कर उसे मारने का प्रयास किया, मगर चूंकि वो रोजाना योग करता था, इसलिए उसे अपनी सांस रोकने की प्रैक्टिस थी और उसने किसी तरह अपनी जान बचा ली। लेकिन जब बाद में चाचा और पापा ने उसे जिंदा देखा, तो फिर वो उसे भी साथ लेकर घर से निकल पड़े। यानी मोटे तौर पर समझें तो दे बंधुओं ने ही अपने पूरे परिवार को खत्म कर खुदकुशी की प्लानिंग की थी।
लेकिन अब सवाल ये था कि अगर प्लान खुदकुशी करने का ही था, तो फिर दोनों बच्चे के साथ टैंगरा से दूर कोलकाता के ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास तक क्यों पहुंचे? वो भी खुदकुशी के लिए वही तरीका चुन सकते थे, जिस तरीके से उन्होंने अपनी बीवियों और बेटी की जान ली। लेकिन ऐसा करने की जगह उन्होंने रोड एक्सिडेंट से खुद को खत्म करने जैसा अजीबोगरीब तरीका क्यों अपनाया? जाहिर है दोनों भाइयों का ये तरीका ही ये शक पैदा करता है कि शायद दोनों अपनी-अपनी बीवियों से छुटकारा चाहते थे। या फिर बीवियों और बेटी का कत्ल तो कर दिया, लेकिन जब खुद मरने की बारी आई तो घबरा गए।
हत्या तो कर दी मगर आत्महत्या से घबरा गए
तो शुरुआती पूछताछ में बीवियों और बच्ची का कत्ल करने के बाद घर में सुसाइड करने की जगह बाहर गाड़ी टकराने को उन्होंने अपने डर का नतीजा बताया। उनका कहना था कि जब उनके खुद के जान देने की बारी आई, तो वो घबरा गए और घर से निकल गए। सोचा कि कहीं रोड एक्सिडेंट में ही खुद को खत्म कर लेंगे और इसी इरादे से कार पिलर से टकरा दी। जाहिर है, पुलिस अब जवाब का भी सच जानना चाहती है। लेकिन जो सबसे बड़ा सवाल है, वो ये कि आखिर एक हंसते-खेलते परिवार ने ऐसा खौफनाक सुसाइड पैक्ट रचा ही क्यों? तो तफ्तीश में उसका भी जवाब मिला।
पुलिस की मानें तो दे परिवार पर लाखों रुपये का कर्ज था। पहले उनका चमड़े का कारोबार अच्छा चलता था। लेकिन कोरोना में नुकसान हुआ था। इसके बाद कुछ ऐसे कारोबारी फैसले भी हुए, जिन्होंने नुकसान और बढ़ा दिया और धीरे-धीरे वो लोन के जाल में ऐसे घिरे कि उनके लिए निकलना मुश्किल होने लगा। अब दे परिवार के पास अक्सर ही लेनदारों की आवाजाही शुरू हो गई। लोग दिन रात उन्हें फोन कर अपने पैसे मांगने लगे और इतने रुपए न चुका पाने के डर से परिवार ने जान देने का फैसला किया।
वो छह बैंक चेक्स जो मौत की आखिरी वजह बने
वारदात से ठीक एक रोज पहले दोनों भाइयों ने छह लोगों को लाखों रुपये के पोस्ट डेटेड चेक्स दिए थे, लेकिन दोनों ही ये जानते थे कि बैंक में पैसा नहीं है और ये चेक्स बाउंस होने वाले हैं। ऐसे में दोनों को पता था कि चेक बाउंस होते ही लेनदार उनके पीछे पड़ जाएंगे और उन्हें जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए उन्होंने मौत का रास्ता चुन लिया। लेकिन इस वारदात से ये साबित हुआ कि दोनों भाइयों ने कत्ल तो कर दिया, लेकिन जब खुद मरने की बारी आई, तो डर के मारे घर से भागना ही ठीक समझा। ये और बात है कि बाद में एक्सिडेंट कर दोनों अपने बेटे के साथ जान देने की कोशिश की, मगर वो नाकाम हो गई।
Murder Mystery – जिसकी हत्या भारत में हुई.. वो पाकिस्तान में जिंदा मिला.. इधर 4 लोग जेल चले गए..