
Khan Sir Video. खान सर की बातें सुन कर तड़प उठेंगे पाकिस्तानी.
Khan Sir Video – जाने माने टीचर और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर फैजल खान उर्फ खान सर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वारदात के बाद गुस्से से भरे हुए हैं। उन्होंने इस हमले को लेकर बनाए गए एक वीडियो में ना सिर्फ आतंकियों की जमकर निंदा की, बल्कि उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया, जो ऐसी वारदात को डाउनप्ले करने की कोशिश करते हैं। खास कर वो लोग जो कहते हैं कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। अब खान सर का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। (Khan Sir Video)
Khan Sir Video – “उन्हें शर्म आनी चाहिए जो कहते हैं कि आतंकियों का धर्म नहीं होता”
खान सर ने अपने वीडियो में कहा, “उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो कहते हैं कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। आतंकियों ने जाति-धर्म पूछ-पूछ कर लोगों की जान ली। इतने पर भी आंख नहीं खुल रही है? एकदम शर्म-लिहाज घोल के पी गए हो?” खान सर ने कहा कि कश्मीर में जब धारा 370 हटी उसके बाद चीजों को पटरी में लाते हुए पांच साल हो गए। उसको पांच मिनट में आतंकी रौंद के चले गए। उन्होंने पूछा कि अब कौन पर्यटक जाएगा वहां? खान सर ने और भी कई चुभने वाली बातें कहीं।
खान सर के वीडियो का एक छोटा हिस्सा देखें. सोशल मीडिया में खान सर के ऐसे वीडियोज भरे पड़े हैं-
https://x.com/PankajV42175786/status/
कश्मीर में मशहूर पत्रकार चित्रा त्रिपाठी के साथ क्या हुआ, देखिए-
https://newschronicles.in/chitra-tripathi-video-auto-draft/
Khan Sir Video – खान सर ने पाकिस्तान को कहा कायर, आसिम मुनीर पर बरसे
बेहद गुस्से में खान सर ने कहा कि पाकिस्तान के जने हुए आतंकवादियों ने भारत पे हमला किया, क्योंकि इनके बाप की औकात नहीं है कि ये भारतीय सेना से लड़ सकें। पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर की तस्वीर पर सर्कल बनाते हुए खान सर ने कहा, “तुम्हारे अब्बा 1971 में हमसे हारे थे। पूछना अपने बाप से जाके। उन्होंने कहा कि इन्होंने निहत्थे लोगों की जान ली। जो ये दिखाता है कि कितने कायर लोग हैं ये।” उन्होंने कहा, “हमारे यहां तो ये कहा जाता है कि मां का दूध पिए हो तो सामने से आकर लड़ो।”
India Pakistan News : दुश्मन को हर तरफ से घेरने की तैयारी.. वायुसेना ने शुरू किया ऑपरेशन ‘आक्रमण’