
Kasganj News: आपने सुना होगा कि प्यार अंधा होता है, लेकिन कितना अंधा होता है ये आपको इस खबर को पढ़ कर पता चलेगा। यूपी के कासगंज में 9 बच्चों की एक मां ने अपने प्रेमी के साथ नई दुनिया बसाने के लिए अपने पति को ही ठिकाने लगा दिया। पति की हत्या के बाद महिला अपने आशिक के साथ फरार हो गई। बाद में जब देवर ने भाभी के खिलाफ शिकायत दी, तो कहानी साफ हुई और महिला को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
ट्यूबवेल में पति की लाश बरामद होने से सामने आया मामला
कासगंज के मटियाला थाना इलाके के एक ट्यूबवेल से 20 जून को रतिराम की लाश बरामद हुई थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने जांच चालू की तो पता चला कि वो अपनी पत्नी रीना और 9 बच्चों के साथ गांव भगरैन में रहता था और ईंट के भट्ठे पर काम करता था। रतिराम और रीना के 3 बेटियों की शादी हो चुकी है।
अपने ही ठेकेदार हनीफ के साथ रीना की आंखें हो गई चार
ईंट भट्ठे पर रहते और काम करते हुए रतिराम की बीवी रीना की भट्ठे के ठेकेदार हनीफ के साथ आँखें चार हो गई। रीना की उम्र करीब 40 की है, जबकि ठेकेदार हनीफ 30 का। इसके बावजूद दोनों न सिर्फ प्यार मुहब्बत के चक्कर में पड़ गए, बल्कि साथ में भागने का भी फैसला कर लिया।
प्यार में रोड़ा अटकाता था पति.. मार कर फेंक दिया..
उधर रतिराम को अपनी बीवी के अफेयर के बारे में पता चल चुका था। वो इसका विरोध करता था। ऐसे में रीना और उसके प्रेमी हनीफ ने घर से भागने से पहले रतिराम को ठिकाने लगा देना ठीक समझा। दोनों ने 17 जून को उसे घर से बाहर बुलाया और ट्यूबवेल के पास ले जाकर पहले गला घोंटा और फिर सीने पर भारी पत्थरों से कई वार किए और उसकी जान ले ली। असल में रीना पहले भी हनीफ के साथ भाग चुकी थी, इसलिए उसके बारे में हर कोई जानता था। पुलिस को भी इस केस को सुलझाने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।