
Karun Nair. डियर क्रिकेट, मुझे एक मौका और दो..
Karun Nair – क्रिकेटर करुण नायर अपने फॉर्म के साथ-साथ अपने साथ हो रही अनदेखी के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं। लेकिन इन्हीं करुण नायर ने जब तीन साल बाद आईपीएल में वापसी की और दिल्ली की ओर से बल्ला थामा, तो ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि दुनिया देखती रह गई। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़ी और 40 गेंदों में कुल 89 रन बना डाले। वो इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे थे और ऐसा इंपैक्ट डाला कि 2 सौ पार स्कोर बनाने के बावजूद मुंबई इंडियंस की सांसें अटक गई थी। (Karun Nair)
Karun Nair – 3 साल बाद आईपीएल में करुण ने की धमाकेदार वापसी
करुण नायर की प्रतिभा पर तो कभी किसी को शक रहा ही नहीं, लेकिन ये शायद उनकी किस्मत ही रही कि उन्हें टीम इंडिया में उतने मौके नहीं मिले, जितने मिलने चाहिए थे। उन्होंने कभी भारत की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी जमा दी थी। लेकिन इसके बाद वक्त बदला और उन्हें कर्नाटक रणजी टीम और यहां तक कि आईपीएल में भी एंट्री नहीं मिली। लेकिन करुण लगे रहे और उन्होंने लास्ट सीजन में डोमेस्टिक क्रिकेट में इतने रन मारे कि डेल्ही कैपिटल्स ने इस बार उन्हें स्क्वायड में शामिल कर ही लिया।

Karun Nair – प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं थी फिर ऐसा धोया कि हीरो बन गए
करुण लंबे समय के बाद आईपीएल खेलने उतरे थे। उन्हें जैक फ्रेजर मैक्गर्क के पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया था। यानी करुण को प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं मिली थी। करुण शुरू में थोड़ा स्ट्रगल करते भी दिख रहे थे, लेकिन जल्द ही उन्होंने दिखा दिया कि उन्हें लोग टैलेंट की खान कहते हैं। उन्होंने पहले झटके के बावजूद दिल्ली को इलेक्ट्रिफाइंग शुरुआत दी। और तो और करुण ने दुनिया के टॉप बॉलर जस्प्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा और उनके एक ओवर में 18 रन ठोक डाले।
SRH के अभिषेक शर्मा का फॉर्म वापस लौट आया-
https://newschronicles.in/abhishek-sharma/
डेल्टी कैपिटल्स की खुशी देखें-
https://x.com/DelhiCapitals/status/
Karun Nair – रन आउट की ‘हैट्रिक’ ने दिल्ली की उम्मीदों पर फेरा पानी
लेकिन सैंटनर की गेंद पर बोल्ड होते ही दिल्ली का बैलेंस आउट हो गया। इसके बाद मैच में इतने उतार चढ़ाव आए कि बस पूछिए मत। करुण के अलावा अभिषेक पोरेल ने भी अच्छी बैटिंग की। लास्ट में आशुतोष शर्मा से दिल्ली को उम्मीद बनी थी। लेकिन पहले आशुतोष और फिर बैक टू बैक दो और रन आउट ने दिल्ली को इस मैच से ही आउट कर दिया। पूरी टीम 193 रनों पर सिमट गई और करुण नायर की 89 रनों की जबरदस्त पारी के बावजूद दिल्ली को मुंबई से हार मिली।