
Karnataka Bank Money Hiest: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक गांव है मनगुली। इसी मनगुली गांव के केनरा बैंक की शाखा में सोमवार 26 मई की सुबह जब बैंक कर्मी रोज की तरह काम काज के लिए पहुंचे तो बैंक की हालात देख कर दंग रह गए। बैंक की एक खिड़की टूटी थी। लॉकर का ताला खुला था और लॉकर में रखा सारा कैश और सोना गायब था। यानी मामला करोड़ों की चोरी का था।
करोड़ों की चोरी और काला जादू का चक्कर
लेकिन मामला बस इतना भर नहीं था। बैंक की टूटी खिड़की के पास ही एक काले रंग की गुड़िया भी पड़ी थी। जिस पर सिंदूर और दूसरी कई चीजें लगी थी, जबकि मौका ए वारदात पर मिर्ची पाउडर भी बिखरा हुआ था। ऐसे में पुलिस भी इन चीजों को देख कर सोच में पड़ गई कि आखिर ये मामला क्या है? क्या लूट के साथ साथ इस बैंक पर या इस जगह पर किसी ने कोई काला जादू भी किया है?
केनरा बैंक में अब की सबसे बड़ी मनी हाइस्ट
अगले कुछ दिनों में बैंक की ओर से खुले हुए लॉकर में रखी चीजों का भी एसेसमेंट कर लिया और बैंक ये पता लगाने में कामयाब हो गया कि ये चोरी करीब 53 करोड़ रुपए की है। यानी तक कि सबसे बड़ी मनी हाइस्ट।
अब पुलिस मामले की छानबीन में लगी थी। लेकिन दिक्कत ये थी कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की तार काट कर इस वारदात को अंजाम दिया था, साथ ही सीसीटीवी का नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर भी अपने साथ उठा कर ले गए थे। यानी सारे सबूत गायब।
रहस्यमयी मनी हाइस्ट में पुलिस को ऐसे मिला पहला सुराग
लेकिन जांच कर रही पुलिस को इस मामले में तब पहली लीड मिली जब उन्होंने बैंक में हुई चोरी से पहले और चोरी के बाद एक संदिग्ध गाड़ी को बैंक के आस पास देखा। पुलिस ने जब इस गाड़ी की जांच की तो ये साफ हो गया कि ये गाड़ी इसी बैंक के पूर्व मैनेजर रहे विजय कुमार की है, जिसका कुछ रोज पहले ही यहां से ट्रांसफर हुआ था।
बैंक का पूर्व ब्रांच मैनेजर ही निकला असली चोर
पुलिस को अब शक होने लगा। ये बैंक के मनगुली शाखा का पूर्व मैनेजर विजय कुमार ही था, जिसने ये सारी मनी हाइस्ट प्लान की थी। असल में उसने कई महीने पहले ही इस शाखा के लॉकर में रखे सोने को लूटने का प्लान बनाया था और इसके लिए उसके लॉकर की एक डुप्लीकेट चाबी बना कर भी अपने पास रख ली थी।
फिर प्लान के मुताबिक उसने अपने दो साथियों को इस साजिश में शामिल किया और 25 मई की रात को बैंक में धावा बोल कर लॉकर से 53 करोड़ रुपए का सोना गायब कर दिया। विजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके बाकी साथियों को भी पकड़ लिया और इनके कब्जे से करीब 10 किलो सोना बरामद कर लिया, जबकि बाकी सोने की तलाश अभी जारी है।