Kanpur marriage scam
Kanpur marriage scam: कानपुर पुलिस ने ठगों की एक ऐसी जोड़ी को धर दबोचा है, जो फेक प्रोफाइल से शादी की इच्छुक लड़कियों को जाल में फंसाते थे और उनसे लाखों रुपये झटक लगे। इनमें ठगी का असली काम पुरुष सदस्य ही करता था, जो कभी जरूरत के मुताबिक आईएएस बन जाता, कभी आईपीएस और कभी जज।
इस तरह बहुत सी लड़कियों को झांसे में लेकर इस जोड़ी ने लाखों रुपये ठग लिए। लेकिन जब एक पीड़ित लड़की पुलिस के पास पहुंची, तो तफ्तीश में दोनों के चेहरे से नकाब उठ गया।
शादी का झांसा देकर ऐसे लूटे 60 लाख
आरोपियों की पहचान विष्णु शंकर गुप्ता और उसकी तथाकथित पत्नी आयुषी गुप्ता के तौर पर हुई है। अब कहानी समझिए। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुप्ता ने कुछ समय पहले एक फेक प्रोफाइल बनाई और लखनऊ मेडिकल कॉलेज की एक नर्सिंग ऑफिसर से दोस्ती गांठी। खुद को जज बता कर उससे शादी का वादा।
फिर एक रोज उसे लग्जरी कार दिलाने का झांसा दिया और एक मॉल में फेक नंबर वाली गाड़ी से आकर करीब 60 लाख रुपये हड़प लिए। वो लड़की के साथ सिनेमा हॉल में गया और फिर धोखा देकर ऐसे गायब हुआ कि फिर गायब ही हो गया।
जानिए कैसे गिरफ्तार हुआ शादी वाला ‘ठगाधिराज’
इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के सहारे तफ्तीश आगे बढ़ाई और आखिरकार फेक जज साहब विष्णु शंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
सितम देखिए कि गुप्ता के साथ उसकी जिस पार्टनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, कभी वो भी गुप्ता की ठगी का शिकार बनी थी, लेकिन बाद में उसने गुप्ता के साथ ही अपनी जिंदगी जोड़ ली और साथ रहने लगी। अब तक की तफ्तीश के मुताबिक उसने करीब 10 लड़कियों से ठगी की है।
