
Jyoti Malhotra. ज्योति मल्होत्रा केस को लेकर अभी कई सवाल हैं.
Jyoti Malhotra News – जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले की जांच अब उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल चैट्स और बैंक ट्रांजैक्शन पर जाकर टिक गई है। ज्योति अपनी गिरफ्तारी के बाद से हिसार पुलिस के कब्जे में है और गुरुवार को उसका पांच दिनों का पुलिस रिमांड खत्म हो रहा है। ऐसे में पुलिस जानना चाहती है कि आखिर ज्योति ने किन-किन तरीकों से पाकिस्तानी खुफिया अफसरों की मदद की और उन्हें कौन-कौन सी संवेदनशील जानकारियां पहुंचाई।
Jyoti Malhotra News – गैजेट्स के फॉरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी ज्योति की जांच
हिसार पुलिस ने कहा है कि उसका लैपटॉप, मोबाइल फोन और कुछ और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स फिलहाल जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब्रोटरी में भिजवाए जा चुके हैं। जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पुलिस का कहना है कि वो जिस तरह से बार-बार पाकिस्तान जा रही थी और अलग-अलग देशों की यात्राएं कर रही थी, उसका सोर्स पता करना अभी बाकी है। पुलिस के मुताबिक वो ये जांच करने में जुटी है कि क्या किसी ने ज्योति को आर्थिक मदद की?पुलिस को ज्योति के चार बैंक खातों का पता चला है, जिनकी जांच अभी जारी है।
Jyoti Malhotra News – अलग-अलग एप से पाकिस्तानी अफसरों से बात करती थी ज्योति
इस बीच पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति व्हाट्स एप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे कुछ एप्स के जरिए पाकिस्तानी अफसरों से बात करती थी। पाकिस्तान हाई कमिशन से वीजा लगवाने के बाद जब वो पाकिस्तान गई, तो वहां उसे फाइव स्टार ट्रीटमेंट मिला, आईएसआई के अधिकारियों से उसकी बातचीत होने लगी। यहां तक कि कुछेक अधिकारियों के नंबर तो उसने फेक नेम से अपने मोबाइल फोन में सेव कर लिए थे। इसके अलावा उसने अपने पकड़े जाने से पहले कुछ चैट्स डिलीट भी किए थे। पुलिस इन सारी बातों का सच जानना चाहती है।
जब बीवी ने एडल्ट साइट पर देखा अपने पति का वीडियो. शॉकिंग न्यूज-
https://newschronicles.in/up-news-7904-2/
Jyoti Malhotra News – अब तक की जांच में कोई सूचना लीक करने की बात नहीं आई
हालांकि पुलिस ने उसका अभी तक कोई आतंकी लिंक होने, उसके धर्म बदल कर किसी पाकिस्तानी मुस्लिम अफसर से शादी कर लेने जैसी बात से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि अब तक की छानबीन में ये भी नहीं पता चला है कि ज्योति ने आखिर भारत की कौन सी संवेदनशील और खुफिया जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों से साझा की। इन बातों की जांच अभी जारी है।
Jyoti Malhotra News : “NIA इस लड़की पर नजर रखिए..” ज्योति को लेकर इस शख्स ने पहले ही दी थी चेतावनी..