
Josh Hazlewood. तस्वीर सौजन्य- विकिपीडिया.
Josh Hazlewood – भारत पाकिस्तान के बीच चलती तनातनी और संघर्ष के माहौल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जोश हेजलवुड के नाम से कोई अलग ही खेल कर गया। गुरुवार को जोश हेजलवुड के नाम से बनी एक ब्लू टिक वाले हैंडल से भारतीय सेना के समर्थन में एक जबरदस्त पोस्ट एक्स पर शेयर किया गया, जिसे देखते ही देखते लाखों लोगों ने सपोर्ट किया और उस पर एक से बढ़ कर एक अच्छे कमेंट्स आने लगे। इस पोस्ट ने रगों में जोश भर दिया था। (Josh Hazlewood)
Josh Hazlewood – सबसे पहले जानिए पोस्ट में लिखा क्या था?
हालांकि न्यूज क्रॉनिकल्स को इस एकाउंट के सही होने या ना होने को लेकर शक था। लेकिन इससे पहले कि न्यूज क्रॉनिकल्स इसकी पुष्टि कर पाता, एक नई कहानी सामने आ गई। सबसे पहले पढ़िए कि जोश हेजलवुड के नाम से बनी इस आईडी से आखिर क्या पोस्ट किया गया था।
देखिए भारत-पाक तनाव पर रायुडू ने ऐसा क्या कहा कि लोग नाराज हो गए-
https://newschronicles.in/ambati-rayudu-swara-bhaskar-auto-draft/
इस पोस्ट में लिखा था, “एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के तौर पर मैं किसी भी चुनौती के सामने ठीक वैसे ही तन कर खड़ा होना पसंद करता हूं, जैसे इस वक्त भारतीय सेना पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ खड़ी है। भारतीय फौजियों के लिए मैं दिल से कहना चाहता हूं कि आप बिल्कुल लीजेंड हैं। आपका हौसला, त्याग और देश की रक्षा का कमिटमेंट मेरे समेत लाखों लोगों को प्रेरणा देता है।”
एक्स पर पोस्ट की लिंक और उसकी एक झलक दोनों देखें-
https://x.com/HOFFHazlewood/status/

देखिए जोश हेजलवुड के पोस्ट पर इंडिया टाइम्स ने क्या रिपोर्ट लिखी-
https://www.indiatimes.com/trending/
पोस्ट में आगे लिखा था, “शांति और एकता के मूल्यों को बचाने के लिए आज अदम्य निष्ठा से लगे हैं। मैं ये जानता हूं कि आपकी लड़ाई सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि एक पूरे सुरक्षित विश्व के लिए है। हम आस्ट्रेलियाई लोग आपका सम्मान करते हैं और मैं आपके लिए चीयर करता हूं। सिर्फ एक क्रिकेटर होने के नाते नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान के तौर पर जो सही के साथ खड़ा होना जानता है। आप सुरक्षित और मजबूत रहें। पूरी दुनिया में आपके मित्र हैं। मेरी ओर से सम्मान और कृतज्ञता आपके लिए।”
यूं सस्पेंड हो गया एकाउंट-

Josh Hazlewood – देर रात सस्पेंड कर दिया गया जोश हेजलवुड के नाम का एकाउंट
हालांकि रात के साढ़े 12 बजते-बजते एक्स ने इस एकाउंट को एक्स संबंधी नियमों के उल्लंघन के लिए सस्पेंड कर दिया और इसी के साथ ये साफ हो गया कि जोश हेजलवुड के नाम से कोई फर्जी आईडी से पोस्ट लिख रहा था। सवाल ये है कि ऐसे में एक्स के ब्लू टिक का मतलब क्या है? क्या ऐसे वेरिफिकेशन का कोई फायदा भी है?