
Jio Financial Share Price पर लोग रुचि ले रहे हैं. कंपनी ने नई डील की है.
Jio Financial Share Price – म्युचुअल फंड की दुनिया में आपको बहुत जल्द दो नए प्लेयर देखने को मिलेंगे। खास बात ये होगी कि ये प्लेयर सिर्फ नए नहीं बल्कि बड़े भी होंगे। रिलायंस जिओ और ब्लैक रॉक जहां बहुत जल्द ही एक नई एसेट मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत करेंगी, वहीं साउथ अफ्रीकी कंपनी सनलाम, श्रीराम एसेट मैनेजमेंट के साथ आने वाले दिनों में स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट का नया वेंचर ले कर आएंगी। जिओ और ब्लैक रॉक की इस नई शुरुआत को सेबी की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो इस नई खबर के बाद लोगों ने जिओ फाइनेंशियल के शेयर्स में नए सिरे से रुचि दिखाने की शुरुआत कर दी है।
Jio Financial Share Price – ब्लैक रॉक के साथ ज्वाइंट वेंचर को सेबी की हरी झंडी
जिओ फाइनेंशियल मैनेजमेंट और अमेरिकी कंपनी ब्लैक रॉक 50:50 पार्टनरशिप के हिसाब से अपनी ये नई कंपनी की शुरुआत करेंगी। सेबी ने म्युचुअल फंड इनवेस्टमेंट मैनेजर के तौर पर इसे अपनी इजाजत दे दी है। इस नई कंपनी कोजहां जिओ डिजिटल के बड़े नेटवर्क और लोकल लेवल पर काम करने के तजुर्बे का फायदा मिलेगा, वहीं ब्लैक रॉक के वैश्विक निवेश विशेषज्ञता का भी मिलेगा। इसके अलावा प्रॉपर्टी रिस्क मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म अलादीन की महारत का फायदा भी होगा।
जिओ और ब्लैक रॉक के तालमेल पर मनीकंट्रोल की खबर देखें-
https://www.moneycontrol.com/news/
Jio Financial Share Price – श्रीराम फाइनेंस और अफ्रीकी जायंट की पार्टनशिप का ये होगा असर
उधर, भारत की पहली लिस्टेड एसेट मैनेजमेंट कंपनी श्रीराम साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े एसेट मैजमेंट कंपनी सनलाम के साथ एक नई शुरुआत के लिए हाथ मिला लिया है। सनलाम नई कंपनी में को-प्रोमोटर के तौर पर जुड़ेगी। सलनाम और श्रीराम ग्रुप की 20 साल पुरानी पार्टनरशिप इस नई शुरुआत से और मजबूत होगी, ऐसा माना जा रहा है। इस कंपनी में जीवन बीमा और सामान्य बीमा भी शामिल होगी।
Anaya Bangar : क्या फिर से सेक्स चेंज करवा कर लड़का बनेंगी अनाया बांगर? अनाया ने ऐसा क्यों कहा..