
Jamshedpur News: पुराने क्रिकेट प्रेमी जमशेदपुर में मौजूद कीनन स्टेडियम के नाम से अच्छी तरह वाकिफ हैं। यहां पहले कई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया है। लेकिन अब ये स्टेडियम सालों से यूं ही पड़ा है और यहां लंबे वक्त से एक भी मैच नहीं हुआ।
लेकिन बीसीसीआई और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने फिर से कीनन स्टेडियम के सुनहरे दिन वापस लाने का फैसला किया है। इसके लिए ना सिर्फ स्टेडियम की हालत दुरुस्त करने का प्लान है, बल्कि जनवरी-फरवरी 2026 में यहां कुछ इंटरनेशनल मैचेज भी करवाने की तैयारी है।
जेएससीए स्टेडियम के कायाकल्प में जुटी
जमशेदपुर के रहने वाले पूर्व क्रिकेटर और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सौरव तिवारी ने इस काम का बीड़ा उठाया है। शुक्रवार को कुछ इसी इरादे से बीसीसीआई के अधिकारियों के एक दल ने कीनन स्टेडियम का जायजा लिया और फॉरवर्ड प्लानिंग पर चर्चा की। टीम ने मेन विकेट और आउट फील्ड के साथ-साथ जिम, ट्रेनिंग सेंटर, ड्रेसिंग रूम का मुआयना किया और इसमें जरूरी बदलाव करने की बात कही। जल्द ही इस सिलसिले में टाटा स्टील और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के बीच एक समझौते की भी उम्मीद है ताकि स्टेडियम को तैयार किया जा सके।
झारखंड क्रिकेट के वरिष्ठ लोगों ने किया निरीक्षण
शुक्रवार को जिस टीम ने स्टेडियम का निरीक्षण किया उसमें पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा, काजल दास, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद मुखर्जी, जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा, सीनियर ऑफिसर डी उमा राव समेत और भी कई लोग शामिल थे। कीनन स्टेडियम में नए सिरे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की शुरुआत होने की खबर यकीनन जमशेदपुर वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।