
Ishan Kishan celebrates century. सौजन्य- BCCI
Ishan Kishan – वो कहते हैं ना कि मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी शोर मचा दे। ईशान किशन ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया। पिछले करीब डेढ़ साल ईशान किशन के लिए काफी बुरे गुजरे। उन्हें बीसीसीआई ने सजा दी, लोगों ने जज किया, मुंबई ने टीम से निकाल दिया और जबरदस्त किरकिरी हुई। लेकिन इसके बावजूद ईशान किशन को जब आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने मौका दिया, तो उन्होंने ऐसी आतिशी पारी खेली कि देखने वाले बस देखते रह गए। ईशान ने महज 45 गेंदों पर सेंचुरी जड़ कर सबकुछ धुआं-धुआं कर दिया। (Ishan Kishan)
Ishan Kishan – एक लंबे बुरे दौर से गुजरे हैं ईशान
ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2023 में खेला था। इसके बाद वो साउथ अफ्रीका के दौरे पर गए, लेकिन बगैर टीम मैनेजमेंट को बताए कथित तौर पर घूमने निकल गए। नतीजा ये हुआ कि उन पर अनुशासनहीनता का इल्जाम लगा और बीसीसीआई ने ईशान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। दिन इतने बुरे आ गए कि मुंबई ने इस सीजन के लिए ईशान किशन को रिटेन ही नहीं किया।
देखिए खुद Ishan Kishan ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया-
https://x.com/ishankishan51/status/
Ishan Kishan – सवा 11 करोड़ का पहला हक अदा कर दिया
लेकिन आईपीएल ऑक्शन से काफी पहले ईशान किशन घरेलू मैच खेलना चालू कर चुके थे। उन्होंने झारखंड की तरफ से खेलते हुए काफी रन ठोके। मगर वक्त का पासा तब पलटा जब सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ की बोली लगा कर ईशान किशन को अपनी टीम से जोड़ लिया। सनराइजर्स पहले ही सितारों से सजी टीम है। क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड जैसे धाकड़ बल्लेबाज सनराइजर्स के लिए खेलते हैं। लेकिन इसके बावजूद ईशान ने अपने टैलेंट की चमक मद्धिम नहीं पड़ने दी।
ईशान किशन से सेलिब्रेशन का वीडियो यहां देखें-
https://x.com/mufaddal_vohra/status/
क्यों कमेंट्री से हटाए गए इरफान पठान, पढ़िए-
https://newschronicles.in/irfan-pathan-out-5576-2/
Ishan Kishan – ये सेलिब्रेशन काफी कुछ कहता है
रविवार को जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईशान को सनराजइर्स की ओर बैटिंग करने का मौका मिला, तो फिर उन्होंने धागे खोल दिए। महज 47 गेंदों में 106 रन बना कर आईपीएल सीजन 18 का पहला शतक अपने नाम कर लिया। खास बात ये रही ईशान ने इसके बाद जो सेलिब्रेशन किया, वो कई मायनों में उनके आलोचकों को करार जवाब था। मानों कह रहे हों कि आपने मुझ पर भरोसा ना करके ठीक नहीं किया।
Sehwag And Shoaib : शोएब अख्तर ने Video बना कर लिया सहवाग से पंगा.. अब वीरू करेंगे असली दंगा..