आने वाले बजट को देख कर एक बार फिर रेलवे की एक अहम कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एक टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की चर्चा होने वाली है। शेयर बाज़ार के जानकारों में इस शेयर को लेकर खासा उत्साह है। क्योंकि कई एक्सपर्ट्स ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि आने वाले दिनों में इस शेयर में एक बड़ा मूव आ सकता है। IRCTC का ये शेयर फिलहाल 786 की कीमत पर ट्रेड कर रहा है और ये इसके प्रिवियस क्लोज जो कि 763.80 है, उससे करीब 2.93 फीसदी ज्यादा है। ये शेयर 800.75 के इंट्राडे हाई को टच कर चुका है, जो इसके आखिरी प्रिवियस डे यानी 10 जनवरी के दर से 5 फीसदी ज्यादा है।
रेलवे के आधुनिकीकरण पर है ज़ोर
असल में भारत सरकार रेलवे के विकास और उसके आधुनिकीकरण के लिए बेहद गंभीर है। सरकार के रेलवे के ढांचागत विकास की कोशिश में भी लगी है। इसके साथ ही तकनीक और सुरक्षा पर भी ध्यान है। ज्यादा से ज्यादा हाई स्पीड ट्रेन चलाने पर भी जोर दिया जा रहा है। ऐसे में IRCTC की भूमिका बेहद अहम होने जा रही है। जो एक कंपनी के तौर पर IRCTC का भविष्य उज्ज्वल दिखाता है।
15फीसदी की उछाल की उम्मीद
ऐसे में बहुत से जानकारों की ये राय है कि अभी ये शेयर 15 फीसदी तक और ऊपर जा सकता है। यानी इसकी कीमत 900 रुपये को भी छू सकती है। जो कि इसके प्रिवियस इंट्राडे हाई से भी ज्यादा है। IRCTC ने सितंबर 2024 के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है। इसकी सेल्स सितंबर 2023 के 992 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1064 करोड़ रुपये हो चुकी है, जो कि 7.3 फीसदी ग्रोथ की निशानी है।
(शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इनवेस्टिग बाज़ार जोखिमों के अधीन है। कृपया कोई भी निवेश अपने वित्तीय सलाहकार से पूछ कर ही करें)