
Iran Israel Ceasefire. सीजफायर को लेकर असमंजस.
Iran Israel Ceasefire – कल तक ईरान और इजरायल के बीच चल रहा जो युद्ध बड़ी तेजी से भड़कता हुआ दिख रहा था, सुबह जब भारत में लोगों की आंखें खुली तो पता चला कि दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया। और सीजफायर की ये खबर किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी, जो दो दिन पहले ईरान पर बम बरसाने का हुक्म दे चुके थे। ऐसे में इस सीजफायर को लेकर असमंजस को होना तो लाजिमी था, लेकिन इस असमंजस को सीजफायर के बाद हुई इजरायल पर हुए ईरानी हमलों ने और बढ़ा दिया है।
ईरान इजरायल सीजफायर को लेकर असमंजस के हालात
फिलहाल सवाल यही है कि क्या वाकई दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ है कि या फिर डोनाल्ड ट्रंप खाली-पीली नेतागीरी करने की कोशिश कर रहे हैं। ईरान ने एक रोज पहले ही कतर में अमेरिकी सैन्य बेस पर मिसाइल हमला किया था। उसने एक-एक कर छह मिसाइल दागे थे और कहा था कि उसका अमेरिका से बदला पूरा हुआ। इसके बाद अमेरिका में हाई लेवल की मीटिंग हुई और ये कयास लगाया जा रहा था कि शायद अमेरिका अब फिर से ईरान पर पलटवार करेगा, लेकिन अमेरिका ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया।
सीजफायर के ऐलान के बाद ईरान ने इजरायल पर दागे ताबड़तोड़ मिसाइल
फिर कुछ घंटे गुजरते-गुजरते डोनाल्ड ट्रंप ने एकाएक सोशल मीडिया ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर का दावा कर सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा युद्ध था जो सालों चल सकता था, लेकिन ईरान और इजरायल दोनों ने देशों ने संयम दिखाते हुए सीजफायर के रास्ते को चुना है, जो कि एक अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि ये युद्ध अब अब अभी आगे नहीं बढ़ेगा। लेकिन उतार चढ़ाव भरे इस माहौल में ट्रंप के ऐलान के बावजूद ईरान ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद सीजफायर को लेकर असमंजस और बढ़ गया है।
ईरान के मिसाइल हमलों के बाद क्या फिर भड़केगा युद्ध?
ट्रंप के ऐलान के कुछ ही देर बाद ईरान ने फिर से इजरायल पर मिसाइल अटैक कर दिया और इस हमले में 6 इजरायली लोग मारे गए। इजरायल की राजधानी में अब भी सायरन और इमरजेंसी के हालात हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इजरायल अब फिर से काउंटर अटैक करेगा? उधर, जानकारों की मानें तो ईरान सीजफायर के ऐलान के बावजूद ये हमला कर ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वो किसी के दबाव में सीजफायर नहीं कर रहा है। ऐसे में अब एक सवाल ये भी खड़ा हो गया है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप की किसी फायर को लेकर दोनों देशों के नेताओं से कोई बातचीत हुई भी है या फिर वो अपनी तरफ से माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं?
युद्धविराम पर आजतक की खबर भी देखें-
दुनिया की निगाहें अब दोनों देशों के अगले मूव पर टिकी हैं।