IPL. 22 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल.
देखिए सोशल मीडिया एक्स का लिंक जिसमें है IPL मैचों का पूरा शेड्यूल
पहले मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया.. धुला मैच तो होगा क्या? जानिए
IPL – क्रिकेट के चाहने वालों के लिए शनिवार 22 मार्च एक बड़ा दिन है। क्योंकि इसी दिन से आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत होने वाली है और टूर्नामेंट के पहले ही दिन दो ऐसे धाकड़ टीमों का मुकाबला है, जिनके बीच पहले भी कई रोमांचक मैच हो चुके हैं। ये और बात है कि इस बार ये दोनों टीमें बदली बदली हैं। क्योंकि इन दोनों ही टीमों में जहां कुछ नए चेहरे आपको देखने को मिल सकते हैं, वहीं दोनों के कप्तान भी नए-नए हैं। ये मैच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होगा। (IPL)
IPL – नए कप्तानों के साथ भिड़ेंगे केकेआर और बेंगलुरु
केकेआर ने जहां दिग्गज क्रिकेटर अंजिक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नौजवान रजत पाटीदार को कप्तानी का ताज पहनाया है। अब आइए आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबले में कौन किस पर कितना भारी है। बेंगलुरु और केकेआर के बीच अब तक 35 मुकाबले हुए हैं। इनमें 21 बार केकेआर को जीत मिली है, जबकि 14 बार बेंगलुरु जीता है। इस लिहाज से केकेआर का पलड़ा भारी है। अगर पिछले दस मैचेज की बात करें, तो दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं और ये आंकड़ा बराबरी का है।
IPL – 65 दिन.. 74 मैच.. 12 डबल हेडर..
इस बार आईपीएल 65 दिनों तक चलेगा और इसमें कुल 74 मैच होंगे। 74 में से 62 मैच शाम के समय होंगे, जबकि 12 मैच दोपहर के वक्त। शाम के मैच साढ़े सात बजे शुरू होंगे, जबकि दोपहर वाले साढ़े तीन बजे। टूर्नामेंट में 12 दिन ऐसे होंगे, जब दिन में दो मैच होंगे। यानी दोपहर को भी और शाम को भी। ऐसा शनिवार और रविवार को ही होगा। यानी इस दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एंटरटेनमेंट दुगना होने वाला है। आईपीएल ने अपने मैच के शेड्यूल जारी कर दिए हैं। आप एक निगाह डाल सकते हैं।
IPL का मैच शेड्यूल-
https://x.com/IPL/status/1891108307756015779?
रविवार को देखने मिलेंगे IPL के 2 महामुकाबले
आईपीएल के ओपनिंग मैच के बारे में तो आपको जानकारी दे दी। अगले दिन यानी रविवार को आईपीएल में दो मैच होंगे। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच मुंबई इंडियन्स चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी। इस लिहाज से देखा जाए, तो आपको अपने कई फेवरेट प्लेयर्स और दिग्गज आईपीएल के पहले दो दिनों में ही नजर आ जाएंगे।
कितना कमा लेते हैं वरुण चक्रवर्ती? जानिए नेटवर्थ-
https://newschronicles.in/varun-chakravarthy
IPL – पहले मैच पर ही मंडरा रहा है बारिश का साया
22 मार्च को उद्घाटन तो ठीक है, लेकिन मौसम विभाग ने कोलकाता में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर बारिश होती रही, तो ये मैच रद्द हो जाएगा, क्योंकि ग्रुप स्टेज में कोई भी रिजर्व डे नहीं है। हालांकि बारिश की सूरत में 1 घंटे का एक्स्ट्रा टाइम है। इसके अलावा अगर बारिश होती रही, तो कम से कम 5-5 ओवर का मैच भी हो सकता है।
Rajat Patidar – 50 लाख से सीधे 11 करोड़, किस्मत हो तो ऐसी.. जानिए RCB के नए कप्तान की जनम कुंडली
