Indore girl marriage news: “तू नहीं तो कोई और सही..” वाला डायलॉग तो आपने सुना होगा। इंदौर की एक लड़की ने इसी बात को अपनी जिंदगी में सच साबित कर दिया। वो घर से निकली तो थी अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने के इरादे से, लेकिन जब ब्वॉयफ्रेंड आया ही नहीं, तो उसने एक और लड़के से शादी कर ली। करीब हफ्ते भर से गायब इंदौर की ये लड़की जब अपने नए नवेले दूल्हे के साथ एमआईजी पुलिस स्टेशन पहुंची तो पुलिस वाले नवविवाहित जोड़े को देख कर हक्के बक्के रह गए।
घरवालों ने लापता बेटी की तस्वीर उल्टी टांग दी
22 साल की बीबीए स्टूडेंट करीब हफ्ते भर पहले अपने घर में बिना बताए, अपना मोबाइल फोन छोड़ कर घर से चली गई थी। इसके बाद पहले तो घर वालों ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन जब नाकाम रहे तो घर के बाहर टोटके के तौर पर उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर उल्टी टांग दी। आपको याद होगा कि सोनम रघुवंशी के घर वालों ने भी कुछ ऐसा ही किया था।
ब्वॉयफ्रेंड ने कहा– हमारा तो कब का ब्रेकअप हो गया
इस बीच पुलिस को लड़की के ब्वॉयफ्रेंड रहे सार्थक का पता चला और पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। सार्थक ने बताया उनका तो कब का ब्रेकअप हो चुका है। पुलिस ने उसके गैजेट्स की जांच की। लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला। इसके बाद कहानी में असली ट्विस्ट तब आया जब वो करणदीप नाम के एक और लड़के के साथ शादी रचा कर थाने पहुंच गई। कारणदीप उसी कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन है, जिस कॉलेज में लड़की पढ़ती है।
जान बचाया तो हो गया प्यार, रचा ली शादी
फिलहाल घर वाले बेटी के वापस मिलने से खुश तो हैं, लेकिन वो उसकी शादी को स्वीकार नहीं कर पा रहेंगे। लड़की ने जो स्टोरी सुनाई है, उसके मुताबिक ब्वॉयफ्रेंड के नहीं आने के ग़म में जब वो जान देने जा रही थी, तो इलेक्ट्रिशियन कारणदीप ने उसे बचाया और उसने कारणदीप से ही शादी कर ली। इस सिलसिले में हिंदुस्तान ने भी खबर प्रकाशित की है।
