
Indigo Emergency Landing. टर्बुलेंस में फंसे प्लेन को पाकिस्तान ने एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी.
Indigo Emergency Landing – इस पाकिस्तान से ज्यादा गया बीता शायद ही कोई देश इस दुनिया में होगा। बुधवार को जब भयानक टर्बुलेंस में फंस कर 227 मुसाफिरों और क्रू मेंबर्स को लेकर इंडिगो कि दिल्ली श्रीनगर फ्लाइट हवा में लड़खड़ा रही थी, तब इतने नाजुक मौके पर भी पाकिस्तान की एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस हवाई जहाज को अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने देने से मना कर दिया। इस रौंगटे खड़े करने वाली वारदात के करीब 24 घंटे का बाद ये सच्चाई खुल कर सामने आई है। जिसके बाद डीजीसीए ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Indigo Emergency Landing – भयानक टर्बुलेंस में फंसी थी इंडिगो की फ्लाइट
आपको याद होगा कि बुधवार शाम को दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के एक बड़े इलाके में काफी तेज आंधी आई थी। जिसका असर धरती से लेकर आसामन तक में हुआ। इंडिगो की एक फ्लाइट 6E 2142 उसी खतरनाक मौसम के बीच दिल्ली से श्रीनगर की उड़ान पर थी। प्लेन जैसे ही अमृतसर के ऊपर पहुंचा, खराब मौसम के चलते हवाई जहाज में कंपन की शुरुआत हो गई और विमान काफी तेजी से नीचे आने लगा। हालत ऐसी हुई कि हवाई जहाज में बैठे सभी लोगों की सांसें अटक गई। प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया।
Indigo Emergency Landing – पाक ने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने देने से किया इनकार
इसी बीच भयानक टर्बुलेंस से बाहर निकलने के लिए इंडिको की उस फ्लाइट के कैप्टेन ने लाहौर एटीसी से कान्टैक्ट किया और कुछ देर लिए पाकिस्तान के एयर स्पेस में घुसने की इजाजत मांगी, ताकि एयर टर्बुलेंस से बचा जा सके। लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि इतने लोगों की जिंदगी खतरे में होने के बावजूद लाहौर एटीसी ने इंडिगो की उस फ्लाइट को पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल करने देने से साफ इनकार कर दिया। जिसका नतीजा ये हुआ कि विमान को अपने ही रूट पर बना रहना और उसे देर तक भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
Indigo Emergency Landing – विमान में मौजूद 227 मुसाफिरों की जान को था खतरा
असल में टर्बुलेंस के दौरान काफी तेज ओलों की बारिश भी हो रही थी। जिससे विमान को लगातार नुकसान हो रहा था। अंदर सारे लोग डरे हुए थे। लेकिन पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोल वालों को इन बातों से कोई मतलब नहीं था। बाद में जब किसी तरह विमान की श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही लैंडिंग हुई, तो उसकी हालत देख कर लोग चौंक गए। विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। साफ है खतरा बड़ा था।
आपको पता होगा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने एयर स्पेस में घुसने पर पाबंदी लगा दी है। लेकिन ये एक इमरजैंसी सिचुएशन था, जिसमें पाकिस्तान के अधिकारियों को इंसानियत दिखानी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने भी मानों नीचे गिरने की सारी हदें खत्म कर दी।