
Indian Railways. Credit- Pexels.
Indian Railway Jobs – RRB यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी जैसे करीब 11 सौ पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन भर्तियों में एप्लाई करने की आखिरी तारीख रविवार 16 जनवरी है। यानी अभी भी समय है। लास्ट मोमेंट भी अभ्यर्थी http://indianrailways.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। (Indian Railway Jobs)
कौन से पद के लिए क्या है पात्रता, जानिए
आइए अब जल्दी से जान लेते हैं कि आवेदन करना कैसे है। पीजीटी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर यानी पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्री होनी चाहिए। बीएड पास भी होना होगा। जबकि टीजीटी के लिए भी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए। बीएड, डीईएलईडी डिग्री भी चाहिए। साथ ही टीईटी परीक्षा का प्रमाण पत्र भी होना होगा।
चीफ लॉ असिस्टेंट की पोस्ट के लिए भी वैकेंसी है। इसमें बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री और रेलवे में ही 5 साल का एक्सपीरिएंस होना होगा। फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, पब्लिक प्रॉसीक्यूटर भी एप्लाई कर सकेंगे। कोई भी ग्रैजुएशन की डिग्री और बीपीएड परीक्षा का पास होना जरूरी है। जबकि लाइब्रेसी सहायक के पद के लिए 12वीं पास होना ही जरूरी है। साइंस में एक साल का एक्सपीरिएंस चलेगा। लैब असिस्टेंट के लिए भी वही क्वालिफिकेशन चाहिए। 12वीं। साथ ही लैब टेक्नोलॉजी का प्रमाण पत्र होना होगा।
सैलरी 20,000 से 48,000 तक
18 से 48 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। इन अलग-अलग पदों पर सैलरी करीब 20,000 से करीब 48,000 हजार तक होगी। जनरल कोटे के अभ्यर्थी 500 रुपये देकर जबकि एससी-एसटी कोटे के आवेदक ढाई सौ रुपये देकर अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप रेलवे जैसे देश के सबसे बड़े ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ना चाहते हैं, तो मौके में चौका मारने में देर ना करें।