
Jemimah Rodrigues and Smriti Mandhana
india women vs ireland women – इंडिया और आयरलैंड के बीच चल रही वूमेन वन डे क्रिकेट सीरीज में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना की बदौलत भारतीय टीम ने आयरलैंड टीम को 116 रनों से करारी शिकस्त दे दी। भारत के 370 रनों के बदले आयरलैंड की टीम 50 ओवर में सात विकेट खो कर 254 रन ही बना सकी। इससे पहले भारत ने आयरलैंड सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 370 रनों का विशाल टार्गेट सेट किया।
जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने किया कमाल
इस टार्गेट में जेमिमा रोड्रिग्स का धमाकेदार शतक और और कप्तान स्मृति मंधाना के शानदार 73 रन शामिल हैं। जेमिमा ने जहां महज 91 गेदों पर 12 चौकों की मदद से 102 रन की पारी खेली, वहीं मंधाना ने भी अपने तर्जुबे के साथ पूरा पूरा इंसाफ किया। यही नहीं, और सुनिए। नई नवेली प्रतीका रावल ने भी धमाकेदार 67 रन बनाए और इस तरह आयरलैंड के सामने विशाल स्कोर सेट किया।
प्रतीका रावल पर ये भी पढ़ें-
https://newschronicles.in/pratika-rawal
अब तक के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड
इंडियन वूमेन टीम का ये अब तक का सबसे विशाल स्कोर है। भारत ने इससे पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल 2017 में एक बार 358 बनाए थे,जबकि उसने अपने उस प्रदर्शन को पिछले साल भी रिपीट किया था। यानी पिछले साल भी टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 358 रन ठोंके थे। लेकिन इस बार आयरलैंड के सामने रनों का ये नया रिकॉर्ड है। आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 80 रन विकेटकीपर बैटर Reilly ने बनाए।