
India Pakistan Cricket Match: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे के आमने सामने होने जा रहे हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अपने सबसे खराब दौर में हैं। यहां तक कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को गहरी चोट भी पहुंचाई है। लेकिन ऐसे तनाव भरे माहौल के बीच भी महामुकाबले की तैयारी है।
इंग्लैंड के एजबेस्टन में होने जा रहा है मैच
असल में आगामी 20 जुलाई को इंग्लैंड के एजबेस्टन में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स का मैच होना है और इसी मैच में दोनों देशों के वेटरन खिलाड़ियों का आमना सामना होने जा रहा है। इस मैच में भारत की ओर से युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे स्टार खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने जा रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी का मैदान पर उतरना तय है।
आफरीदी ने हाल ही में की थी काफी बकवास
हाल ही में शहीद आफरीदी ने भारत के खिलाफ काफी बदजुबानी की थी। खास कर पहलगाम हमले के बाद आफरीदी ने इसका दोष उल्टा भारत पर ही लगाने की कोशिश की थी और कहा था कि ये हमला भारतीय सुरक्षा बलों की कमी से हुआ। हालांकि आफरीदी ने बाद में ये भी कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ है। इस्लाम हमेशा शांति का संदेश देता है।
डेविस कप में पाक को हरा चुका है भारत
हालांकि ऐसा नहीं है कि खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर के भारत पाकिस्तान के बीच ये पहली बार आमना सामना होने जा रहा हो। इससे पहले 24 मई को जूनियर डेविस कप में भारत और पाकिस्तान आमने सामने आ चुके हैं। हालांकि वहां भी पाकिस्तान को शिकस्त मिली थी।